पटना के गाँधी मैदान में आगामी 3 मार्च को महागठबंधन की ओर से जन विश्वास महारैली आयोजित होने जा रही है। इस रैली में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी आएंगे और गाँधी मैदान में उस दिन लोगो को संबोधित भी करेंगे। इसकी जानकारी देने के लिए राजद कार्यालय में महागठबंधन के नेताओ ने संयुक्त रूप से संवाददाता सम्मेलन कर इस जन विश्वास महारैली की जानकारी दी है।
मीडिया को संबोधित करते हुए राजद नेता जगदानंद सिंह ने कहा कि पटना के गाँधी मैदान में आगामी 3 मार्च को महागठबंधन की ओर से लोकतंत्र एवं संविधान की रक्षा के लिए जन विश्वास महारैली का आयोजन करने जा रही है। इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश सचिव अखिलेश सिंह ने बताया कि रैली में उम्मीदतन 10 लाक लोगों के आने की उम्मीद है और इसलिए ये आयोजन गाँधी मैदान में पूरा कर पाना संभव नहीं लगता। उन्होंने कहा कि उस दिन पूरा पटना हम अपने समर्थकों से पाट देंगे। अखिलेश सिंह ने कहा कि जनता बेरोजगारी और महंगाई का दंश पहले से ही झेल रही है और अब परिवर्तन चाहती है। इस मीडिया कांफ्रेंस में जगदानंद सिंह,अखिलेश सिंह, अब्दुल बारी सिद्दिकी सहित कई गणमान्य नेता मौजूद रहे।
आपको बताते चलें की 3 मार्च की महारैली में राहुल गाँधी के अलावा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, सीपीआई माले के दीपंकर भट्टाचार्य और डी राजा, सीपीआई के सीताराम येचुरी सहित कई बड़े नेता भी सभा को सम्बोधित करेंगे।