पूर्णिया में बेर तोड़ने के मामूली विवाद में एक शख्स ने स्कूली बच्चों को दौड़ा -दौड़ा कर पीटा। बेरहम शख्स का जब इतने से भी मन नहीं भरा तो उसने एक बच्ची की हथेली पर पहले थूका। इसके बाद जबरन उससे अपना थूक चटवाया। बच्चों का आरोप है कि वे शख्स के पैरों में गिड़गिड़ाते हुए माफ़ी मांगते रहे, मगर शख्स ने उनकी एक नहीं सुनी। बच्चों ने घर जाकर पूरी बात अपने परिजनों को बताई जिसके बाद खूब हंगामा हुआ।
बच्चों के साथ हुई इस ज्यादती को लेकर परिजनों ने पुलिस में अपनी लिखित शिकायत दी है। आरोपी इस पूरे प्रकरण के बाद से गांव छोड़कर फरार है। ये पूरा मामला बायसी थाना क्षेत्र के चोपड़ा गांव से जुड़ा है। पीड़िताओं ने बताया कि वे अन्य बच्चों के साथ रोजाना की तरह मंगलवार सुबह रेहुवा गांव स्थित घर से प्राथमिक विद्यालय, चोपड़ा के लिए निकली थी। विद्यालय जाने के क्रम में जब वे स्कूल पहुंचने ही वाले थे, कि पीछे से मो० मुस्ताक नाम का एक शख्स हाथ में बांस की फट्टी लिए दौड़ता हुआ उनके पीछे आया और बेर तोड़ने का आरोप लगाकर उन्हें दौड़ा -दौड़ाकर पीटना शुरू कर दिया। एक पीड़िता ने बताया कि शख्स ने पहले तो उसके हाथ पर थूका और फिर जबरन उससे अपना थूक चटवाया। उन्होंने हरसंभव उससे माफ़ी भी मांगी पर आरोपी शख्स ने उनकी एक नहीं सुनी। इस घटना के बाद परिजन और ग्रामीण भड़क गए। आरोपी के घर के बाहर खूब बवाल भी हुआ। हालांकि इसकी भनक शख्स को पहले ही लग चुकी थी। हंगामे से पहले ही शख्स गांव छोड़कर भाग निकला था। वहीं बच्चों के साथ हुए इस क्रूर वारदात से जुड़े समूचे घटनाक्रम को लेकर परिजनों ने बायसी थाना में लिखित शिकायत दी है।
घटना की जानकारी देते हुए प्रशिक्षु एसडीपीओ व बायसी थाना अध्यक्ष सुशील कुमार ने फोन पर कहा कि घटना के संबंध में परिजनों ने लिखित शिकायत दी है। घटनाक्रम के बाद से आरोपी फरार है। मामले की जांच की जा रही है।