कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव सह पूर्व कटिहार सांसद तारिक अनवर (Former Katihar MP Tariq Anwar) ने कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओं से पुनः एक जुट होने की अपील की। राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर से जब बिहार एमएलसी चुनाव (MLC Election) में सीट पर दावेदारी से सवाल पूछे गए तो उन्होंने कहा कि जबरजस्ती गठबंधन थोपा नही जाता है। गठबंधन जब भी होगा जो पार्टियां गटबंधन में है उनकी सहमति से होगा।
लालूजी का बयान है ऑन रिकोर्ड
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि लालूजी ने ऑन रिकॉर्ड कहा था कि जो उपचुनाव हुए थे उसके बाद हमारा गटबंधन अभी भी कायम है। अब तो उनके निभाने की बात है। हमने या कांग्रेस ने कभी नही कहा कि गठबंधन समाप्त खत्म हो गया है।
एक तिहाई सीट मिलनी चाहिए
तारिक अनवर ने कहा कि कांग्रेस को एक तिहाई सीट मिलनी चाहिए। पिछली बार हम 24 सीटों पर लड़े थें। उस समय नीतीश कुमार भी हमारे साथ थें। अब जदयू नही है उस वक्त जदयू को 10 सीट और राजद 10 सीट मिली थी वहीं कांग्रेस को 4 सीट मिली थी। इस बार जदयू नहीं है तो कम से कम हम अपेक्षा करते है कि एक तिहाई सीट यानी 8 सीट कांग्रेस को मिलना चाहिए।