Samrat Choudhary On Bihar Jobs: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी शनिवार को पूरे जोश में दिखें। पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी यहां के एक-एक व्यक्ति को चुन-चुनकर रोजगार देगी। साथ ही कहा कि बिहार को आगे ले जाने में मुझे अपना खून भी देना पड़े तो मैं पीछे नहीं हटूंगा। उनके इस संबोधन के बाद युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिला।
दरअसल, शनिवार को उपमुख्यमंत्री सह भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में ऑल इंडिया प्रोग्रेसिव ग्रुप की ओर से आयोजित ‘शिक्षित, स्वस्थ, सुरक्षित व समृद्ध बिहार’ कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। जहां उन्होंने रोजगार, विपक्ष और एनडीए सरकार को लेकर कई बड़ी बातें कही।
उन्होंने कहा कि हम हर हाल में 2025 के पहले 10 लाख सरकारी नौकरी देने के वादें को पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि लोगों को चिंता करने की जरूरत नहीं है। मैं गारंटी देता हूं कि बिहार को समृद्धि की ओर ले जाऊंगा। जो बेरोजगार साथी घूम रहे हैं, एक-एक व्यक्ति को चुन-चुनकर रोजगार दूंगा।
उन्होंने कहा कि बिहार में दो करोड़ 76 लाख परिवार हैं। उसमें से लगभग एक करोड़ परिवार ऐसे में जो साल में एक लाख भी नहीं कमा पाते हैं। आज प्रधानमंत्री योजनाओं के जरिए ऐसे ही एक करोड़ 80 लाख परिवार को 5 किलो अनाज मुफ्त में दे रहे हैं। ऐसे में उन परिवारों को अब हमारी सरकार ने भी अलग से 5 लाख तक बीमा देने का निर्णय लिया है। ताकि वे बीमार पड़े तो उसका मु्फ्त में इलाज हो सके।
उन्होंने कहा कि कर्नाटक में प्रखंड स्तर पर मेडिकल और इंजीनियरिंग कॉलेज बने हैं। हमलोग जिलों में अटके हुए हैं। इसलिए अब बिहार में ऐसी व्यवस्था करना है कि बिहार के छात्र पढ़ने के लिए दूसरे प्रदेश नहीं जाएं। बिहार की एनडीए सरकार शिक्षित, स्वस्थ, सुरक्षित और समृद्ध बिहार बनाने के लिए काम कर रही है।