इंग्लैंड टेस्ट सीरीज (England Test Series) के चौथे मैच का आज तीसरा दिन है। रांची (Ranchi Test Match) में खेले जा रहे मैच में भारतीय टीम को कुलदीप यादव के रूप में आठवां झटका लग चुका है। तीसरे दिन के खेल की शुरुआत में कुलदीप अच्छी लय में दिखे थे। ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) के साथ 50 से ज्यादा रनों की साझेदारी की। ध्रुव क्रीज पर मौजूद हैं। वह अपना पहला इंटरनेशनल टेस्ट अर्धशतक भी लगा चुके हैं। ध्रुव ने अपना अर्धशतक अपने पिता फौजी पिता को समर्पित किया। उन्होंने मैदान पर सैल्यूट किया। टीम की कमजोर स्थिति में ध्रुव ने पारी संभाली है।
कुलदीप को एंडरसन ने भेजा पवेलियन
कुलदीप यादव 28 रन बनाकर आउट हुए। उनको जेम्स एंडरसन ने पवेलियन भेजा। मैच में जेम्स एंडरसन की दूसरी विकेट है। भारत का स्कोर 370 है। पूरी टीम ऑलआउट हो गई। ध्रुव जुरेल शतक बनाने से चुक गए और 90 पर पवेलियन लौट गए।
यशस्वी जायसवाल के नाम खास रिकॉर्ड दर्ज
युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। अब तक सीरीज में यशस्वी ने 2 दोहरे शतक जड़े हैं। रांची टेस्ट मैच की पहली पारी में जायसवाल 73 रन बनाकर आउट हो गए थे। उसके साथ इस टेस्ट सीरीज में जायसवाल के नाम 618 रन हो गए हैं। अब जायसवाल सर डॉन ब्रैडमैन के खास क्लब में शामिल हो गए हैं।
इस रिकॉर्ड में दुनिया के 7वें बल्लेबाज बने यशस्वी
यशस्वी जायसवाल 23 साल की उम्र से पहले टेस्ट सीरीज में 600 से अधिक रन बनाने वाले दुनिया के 7वें बल्लेबाज बन गए हैं। इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया के पूर्व महान क्रिकेटर डॉन ब्रैडमैन का है। उन्होंने 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 23 साल की उम्र से पहले 974 रन बनाए थे।