Gaya Sand Mafia: गया के वारिशनगर मोहल्ले में रविवार को बालू माफियों और गांव वालों के बीच विवाद हो गया। झड़प में दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई। बालू माफियाओं ने कई राउंड ताबड़तोड़ फायरिंग भी कर दी। इस घटना में गांव के 3 लोगों को गोली लगी है। आनन-फानन में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, क्षेत्र के लोग शबे-ए-बारात की तैयारी को लेकर साफ-सफाई का काम कर रहे थे। इस दौरान अचानक बालू माफियाओं और गांव वालों के बीच झड़प हो गई। लगातार घाट से बालू माफियाओं द्वारा अवैध बालू का खनन किया जा रहा है।
बालू माफिया तेज रफ्तार से घनी आबादी वाले मोहल्ले से जाते हैं। इसकी वजह से कई हादसे होते रहते हैं। इसी को लेकर रविवार को लोगों ने इसका विरोध किया। जिसके बाद दोनों के बीच झड़प हो गई। ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। घटनास्थल पर सीटी एसपी प्रेरणा कुमार, टाउन एएसपी पी एन साहू और कोतवाली थाना पुलिस पहुंची। फल्गु नदी में जाकर स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद घाटों को चिन्हित किया।
सीटी एसपी प्रेरणा कुमार ने बताया कि अवैध बालू से लदे तेज ट्रैक्टर के गुजरने को लेकर पत्थरबाजी फायरिंग हुई है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है। घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।