बिहार की राजनीति में भगवान को शामिल करना इन दिनों आम बात हो गई। कई पार्टियां अपने-अपने पोस्टर के जरिए किसी को राम को किसी को रावण बताते रहते है। लेकिन इस बार एक अलग खबर सामने आई है। जहां वाल्मीकिनगर सांसद सुनील कुमार ने सीएन नीतीश कुमार की तुलना भोले शंकर से की है।
रविवार को नरकटियागंज स्थित अपने आवास पर एक प्रेस वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भोले शंकर की तरह है। वह विरोधियों के दिए विष को पी जाते हैं। मगर बिहार के विकास को नहीं भूलते। पिछले 19 साल में जो भी बदलाव दिखा है, वह सभी मुख्यमंत्री जी की देन है। वह हमारे लोकप्रिय नेता है।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि बाढ़ के समय में मसान नदी के आसपास के किसान तबाह हो जाते है। ऐसे में अब उनकी समस्या का सामाधान होने वाला है। केंद्र और राज्य सरकार से वहां 45 किलोमीटर गाइड बांध बनने की स्वीकृति मिल गई है। पूर्व सांसद बैजनाथ महतो ने तीन आरओबी की स्वीकृती दिलाई थी, जिसका काम आगे मैंने बढ़ाया।
वहीं, उन्होंने नरकटियागंज के विकास कार्यों को लेकर कहा कि यहां हर दिन विकास कार्य हो रहा है। मैं दिवंगत सांसद बैद्यनाथ प्रसाद महतो के स्वीकृत और अधूरे निर्माण कार्यों को पूरा करवा रहा हूं। इसके साथ ही नरकटियागंज से सरकारी बसों के फिर से परिचालन, भिखनाठोरी तक रेल लाइन का निर्माण के लिए प्रयास किया जा रहा है। हमारा प्रयास है कि नरकटियागंज और बगहा में अतिथि गृह का निर्माण हो।