बांका में अवैध बालू खनन (illegal sand mining) को लेकर बेख़ौफ़ बालू माफिया सदर एसडीपीओ और पुलिस बल पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। घटना में एसडीपीओ डीसी श्रीवास्तव (SDPO DC Srivastava) जख्मी हो गए हैं। उनके सिर में गहरी चोट आई है। जहां इनका इलाज बाराहाट पीएचएसी में चल रहा है। उनके सिर में तीन स्टिच लगा है।
तीन बालू लदे ट्रेक्टर जब्त
घटना के बारे में एसडीपीओ ने बताया कि बाराहाट थाना (Barahat police station) के कोल्हात्था में अवैध बालू खनन की सूचना मिली थी। जहां छापेमारी कर तीन बालू लदे ट्रेक्टर जब्त करने के साथ हीं एक बालू माफिया प्रीतम यादव की गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी से बौखलाए बालू माफिया हमला कर लोगों और ट्रैक्टर को छुड़ाना चाह रहे थें। सभी हमलावर हथियार से लैस थें।
गौरतलब है कि करीब दो माह पूर्व ही खनन पदाधिकारी पर बाराहाट के मिर्ज़ापुर में हमला किया गया था। वहीं करीब एक वर्ष पूर्व भी सदर एसडीपीओ पर बालू माफिया की ओर से अमरपुर में भी जानलेवा हमला हुआ था और उसमें हुई गोलीबारी में एक बालू माफिया की मौत भी हुई थी।