पटना के IGIMS से बड़ा मामला सामने आया है। पटना के IGIMS हॉस्पिटल में आरा से आए एक बुजुर्ग का इलाज चल रहा था। आज सुबह में ही ECG कराने का कूपन कटा हुआ था, लेकिन देर शाम तक ECG नहीं हुई। बुजुर्ग के साथ आई लड़की ने इसका विरोध किया। आसपास मौजूद लोगों ने बताया कि डॉक्टर के पर्ची पर लिखे दवा से ज्यादा दवा, वहां के स्टाफ ने मंगा लिया। इसी का विरोध लड़की करने लगी। इसी बात पर नाराज होकर वहां मौजूद जूनियर डॉक्टरों ने मारपीट शुरू कर दिया।
ढंग से इलाज न करने का आरोप लगाकर मरीज और डॉक्टर के बीच जमकर हंगामा हुआ और मारपीट भी हुई। इस बीच मरीज के परिजनों में से एक (जो भोजपुर प्रखंड बीजेपी के उपाध्यक्ष इंद्रभान सिंह है) ने हंगामें के दौरान अपना रिवाल्वर निकाला और वहां मौजूद डॉक्टर पर तान दिया। इस बीच झगड़े की खबर मिलते ही शास्त्री नगर थाने की टीम अस्पताल पहुच गयी और बीजेपी नेता को गिरफ्तार कर उनके लाइसेंसी हथियार को भी जप्त कर लिया। IGIMS के डॉक्टरों के द्वारा लिखित FIR दर्ज कराई गई। बता दें कि इंद्रभान सिंह (पिता स्व ललन सिंह) प्रोफेसर कॉलोनी वार्ड 19 थाना-नवादा,आरा,भोजपुर के रहने वाले हैं।
इस मामले मे पटना एसएसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि IGIMS कांड पर FIR दर्ज हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि एक सरकारी अस्पताल में रिवाल्वर का प्रदर्शन करने वाले इंद्रभान सिंह पिता को रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसी के साथ रिवाल्वर और कारतूस तथा मोबाइल को जप्त किया गया है।
IGIMS में हुई इस घटना पर प्रतिक्रया देते हुए RJD सांसद मनोज झा ने कहा कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज़ नहीं रही। नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि उनकी बात न तो कोई अधिकारी सुन रहा है,न ही उनके सदन में दिए गए आश्वासन पर अमल किया जा रहा है और न ही उनके नेता उनकी सुन रहे हैं। अस्पताल जैसे जगहों पर भी अब जैसे अराजकता ही छा गयी है। झा ने कहा कि तेजस्वी के स्वास्थय मंत्री रहते हुए अस्पताल की व्यवस्था और चाक चौबंद बिल्कुल दुरुस्त थी,लेकिन नीतीश के बीजेपी में चले जाने के बाद अब इस NDA सरकार में ये सब चौपट हो चुका है।