बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार को जन विश्वास यात्रा के दौरान अररिया पहुंचे थे। जहां से रोड शो करते हुए वह जिरो माइल होते हुए निकल गए। इस दौरान पूर्णिया में बिलौरी पैनोरमा हाइट के पास उनके काफिले में शामिल एक गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा इतना भयावह था कि इसमें एक ड्राइवर की मौत हो गई। जबकि 6 जवान घायल हो गए हैं। वहीं, सूचना मिलते ही एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा जीएमसीएच पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, तेजस्वी की स्काउट में लगी गाड़ी का भीषण सड़क हादसा हो गया। गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी लेन में जा रही एक कार से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोग भी घायल हो गए। फिलहाल सभी घायलों को जीएमसीएच में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। घायलो में से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है।
मृतक ड्राइवर की पहचान शहर के मधुबनी टीओपी के सिपाही टोला निवासी मो हलीम के रूप के हुई है। वहीं घायल जवानों में शंभू कुमार, विजय कुमार, नरेश कुमार सिंह, रंजन कुमार, अंगद कुमार और मनीष कुमार शामिल हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि तेजस्वी के काफिले की गाड़ी रॉन्ग साइड में थी, जिसके वजह से यह हादसा हुआ। हादसा इतना जबरदस्त था कि स्काउट गाड़ी और कार दोनों के परखच्चे उड़ गए।