समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और संभल से सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का मंगलवार को 94 साल की उम्र में निधन हो गया। शफीकुर्रहमान बर्क काफी दिनों से बीमार चल रहे थे और मुरादाबाद के एक अस्पताल में एडमिट थे,जहाँ उन्होंने अंतिम सांस ली। आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सपा ने उन्हें संभल से प्रत्याशी बनाया था।
शफीकुर्रहमान लोकसभा में सबसे बुजुर्ग सांसद थे। शफीकुर्रहमान बर्क चार बार विधायक और पांच बार सांसद रहे हैं। वे पहली बार समाजवादी पार्टी की टिकट पर 1996 में लोकसभा चुनाव जीतकर संसद पहुंचे थे। उनके बेटे भी समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक हैं। अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में रहने वाले शफीकुर्रहमान बर्क़ मुसलमानों के हित को लेकर हमेशा मुखर रहे।