पूर्व सांसद आनंद मोहन की रिहाई के खिलाफ दायर याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई टल गई। जज के अनुपस्थित रहने के कारण आज मामले पर सुनवाई नहीं हो सकी है। अब 5 मार्च को सुनवाई की तारीख दी गई है। गोपालगंज के पूर्व डीएम जी कृष्णैया की पत्नी ने पूर्व सांसद आनद मोहन की रिहाई के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी। 6 फरवरी को इस मामले में हुई सुनवाई के अनुसार आनद मोहन को अपना पासपोर्ट जमा करने के आदेश के साथ साथ उन्हें हर 15 दिनों पर थाने में हाजिरी लगाने को कहा गया था। उक्त सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से इस मामले में जवाब भी माँगा था।
बता दें कि कि पूर्व सांसद आनंद मोहन को तत्कालीन डीएम की हत्या में दोषी पाया गया था और उन्हें फांसी की भी सज़ा मिली थी, लेकिन बाद में पटना हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद इस फांसी को उम्रकैद में बदल दिया था। बिहार सरकार द्वारा किए गए कानूनी बदलाव के बाद आनंद मोहन रिहा हो गए थे और राजनीती में सक्रिय हो गए। राज्य सरकार के इस कदम से पूर्व डीएम की पत्नी को काफी दुःख हुआ था और इसके खिलाफ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाज़ा भी खटखटाया था। हालांकि पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इस 27 फरवरी को इसकी विस्तृत सुनवाई होगी पर फिलहाल ये तारीख आगे के लिए टल गयी है।
बताते चलें कि साल 2023 में बिहार सरकार द्वारा किए गए जेल कानून के बदलाव के बाद 16 वर्षों से जेल की सजा काट रहे आनंद मोहन को पिछले साल ही 27 अप्रैल को रिहा कर दिया गया था और नए जेल नियम के तहत ये दलील दी गयी थी कि 14 वर्ष सजा काटने के बाद वे अब रिहा होने के काबिल हो गए हैं।