बिहार में 3 मार्च को बड़ा खेला देखने को मिलने वाला है। राजद ने नीतीश कुमार और भाजपा के ‘खेला’ का पलटवार करने वाली है। लालू यादव और तेजस्वी यादव ने इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली है। इसमें I.N.D.I.A गठबंधन भी उनके साथ है। राजद प्रवक्ता ने इस बात कि हल्की सी झलक बाचतीच के दौरान कही। उन्होंने कहा कि 3 मार्च को होने वाली महारौली ऐतिहासिक होगी।
बताया जा रहा कि 3 मार्च हो राजद की ओर से होने वाली महारौली में देश के तमाम बड़े नेता शामिल होने वाले है। इस महारैली में राहुल गांधी के साथ ही लालू प्रसाद, सीता राम येचुरी, डी। राजा समेत आइएनडीआइए के दूसरे सहयोगी दल भी भाग लेंगे। यह महारैली न सिर्फ बिहार बल्कि देश की राजनीति के लिए भी परिवर्तनकारी कदम होगा। यह किसान विरोधियों के सारे सवालों का जवाब होगी।
बता दें कि महारौली को लेकर तमाम तैयारियां शुरू हो गई है। पटना के गांधी मैदान में तीन मार्च को जन-विश्वास महारैली का आयोजन राजद की ओर से किया गया है। इसको लेकर तेजस्वी यादव बिहार के सभी जिलों में जाकर रैली में शामिल होने का निमंत्रण दे रहे है। बताया जा रहा कि इस महारौली में पूरे राज्य भर से लाखों -लाख लोगों के आने की संभावना है। गौरतलब हो कि एनडीए के द्वारा 2 मार्च को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का कार्यक्रम बनाया गया है।