चुनावी साल में बिहार में डबल इंजन की सरकार जनता पर मेहरबान दिख रही है। सीएम नीतीश कुमार बार बार कहते हैं कि वे मुफ्त बिजली नहीं देंगे। जबकि वे आम आदमी पार्टी, कांग्रेस समेत दूसरी पार्टियां अपनी सरकारों के अंदर मुफ्त बिजली की स्कीम ला चुकी हैं। इसके बावजूद बिहार में बिजली मुफ्त करने को नीतीश कुमार ने कभी प्रमोट नहीं किया। लेकिन अब नीतीश सरकार ने बिहार में बिजली सस्ती करने का निर्णय जरुर लिया है। राज्य के बिजली दर में 2 फीसदी कमी लाने का निर्णय लिया गया है।
‘अभी राजद के कई और विधायक होंगे बीजेपी में शामिल’, महागठबंधन में टूट पर चेतन आनंद का दावा
दो फीसदी कम होगी बिजली दर
बिहार में बिजली की दर 2 फीसदी कम करने का निर्णय लिया गया है। विद्युत विनियामक आयोग ने साल 2024-25 के लिए नई दरों का ऐलान शुक्रवार को कर दिया। आशंका थी कि कहीं बिजली दर में बढ़ोतरी न हो लेकिन फिलहाल आयोग ने जनता के लिए राहत का संकेत दिया है। सभी श्रेणी की बिजली दरों में आयोग ने 2 फीसदी कमी लाने का निर्णय लिया है। हालांकि, बिजली कंपनियों ने इस साल बिजली दरों में 3.03 फीसदी की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया था।
आपको बता दें कि आयोग द्वारा की गई कमी बिहार में 1 अप्रैल 2024 से लागू होंगी। इससे पहले बिहार विद्युत विनियामक आयोग ने बिजली कंपनी की ओर से सौंपी गई याचिका पर सुनवाई पूरी कर ली। इसके बाद आयोग ने शुक्रवार को नई दरों की घोषणा की। मुफ्त बिजली पर सीएम नीतीश कुमार का स्टैंड क्लीयर है। उनका कहना है कि राज्य में बिजली महंगी नहीं है। जो मुफ्त दे रहे हैं, वो गलत कर रहे हैं। बिजली उत्पादन और वितरण में सरकार का बहुत पैसा खर्च होता है, ऐसे में ग्राहकों से एक छोटी राशि लेना जरूरी है ताकि सुरक्षा का भाव बना रहे।