होली के लेकर बिहार आने वाले रेल यात्रियों की भीड़ में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। दूसरे राज्य से आने वाले यात्रियों को टिकट बुक कराने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच यात्रियों को हो रही असुविधा को देखते हुए रेलवे ने कई अन्य ट्रेनों का परिचालन शुरू किया है, जिसके बार में लोगों को ठीक से जानकारी नहीं है। ऐसे में हम आपको उन ट्रेनों के बारें में बताने वाले है। यह ट्रेनें मुंबई से पटना आने वाले यात्रियों के लिए है।
दरअसल, मुंबई में रहकर काम या नौकरी करने वाले कई बिहारी हर साल होली में बिहार आते है। इस बार सोमवार 25 मार्च को होली होने के कारण ज्यादातर लोगों के घर लौटने का सिलसिला शुक्रवार यानी कि 2 मार्च से ही शुरू हो जाएगा। जिसको लेकर अभी से ही ट्रेनों में रिजर्वेशन मिलना मुश्किल हो गया है। यहां हम आपको मुंबई से चलकर पटना जंक्शन को जाने वाली ट्रेनों की ताजा स्थिति बता रहे हैं, ताकि आप अपना टूर प्लान कर सकें।
मुंबई से पटना जंक्शन जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट-
पटना एक्सप्रेस (13202 Ltt Patna Exp)
पाटलीपुत्र एक्सप्रेस (12141 Patliputra Exp)
सुविधा एक्सप्रेस (82356 Pnbe Suvidha Exp)
गुवाहाटी एक्सप्रेस (15647 Ltt Guwahati Ex)