पटना के गांधी मैदान में आज महागठबंधन की जन विश्वास रैली हो रही है। रैली में भारी संख्या में भीड़ इकट्ठा हुई है। इस रैली में महागठबंधन के तमाम नेता शामिल हो चुके है वहीं इंडि गठबंधन के कई नेता शामिल हुए। माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य, राज्य सचिव कुणाल, आरजेडी नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी, आलोक मेहता, जगदानंद सिंह, उदय नारायण चौधरी मौजूद हैं। वहीं राहुल गांधी भी रैली में पहुंच चुके हैं और यूपी के पूर्व अखिलेश यादव भी शामिल हो गए है। इस रैली में लालू परिवार रथ से पहुंचे। बस में लालू और तेजस्वी है, जबकि उसकी छत पर तेजप्रताप और मीसा भारती बैठी हुई थी।
इस रैली को संबोधित करते हुए राजद के वरिष्ठ नेता व बिहार के पूर्व मंत्री अब्दुल बरी सिद्दिकी ने राजद सुप्रीमो लालू यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबडी देवी,तेजस्वी यादव और तमाम वरिष्ठ नेताओं का अभिवादन करते हुए तेजस्वी के सम्मान में कसीदे पढ़ें, और कहा कि आज के इस ऐतिहासिक रैली में उपस्थित और कल के भविष्य और इस रैली को सफल बनाने में भूमिका निभाने वाले पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ही हैं। उन्होंने कहा कि यह देश किसी एक की बपौती नहीं यह देश हम सब की है। कुछ लोग घृणा और द्वेष की राजनीति में लगे हैं, भाई से भाई को लड़वाने का काम कर रहे हैं। अपने काम में कभी सफल नहीं होंगे। ये जो लड़ाई है हमारी ,इस लडाई में हम निश्चित तौर पर सफल होंगे। सिद्दीकी ने कहा कि ये जो ताक़त है हमारे सामने,जो घृणा,हिंसा और द्वेष का, इन सब से हम निश्चित रूप से जीत हासिल करेंगे।
रैली को संबोधित करते हुए तेजप्रताप ने उपस्थित नेताओं और नौजवानों और बिहार की जनता आज पर्व का आयोजन किया गया है ऐसा पर्व है जो सबसे अनमोल रत्न है इसे मैं बताना चाहता हूं। वो रत्न है तेजस्वी यादव। साथ ही लालू यादव की विचारधार को फॉलो करने वाले लोग हैं। जो 17 माह में तेजस्वी यादव ने किया वो 17 साल में पलटूराम ने नहीं किया। भाजपा को भगाना ही नहीं खदेड़ना है। इंडिया गठबंधन पर एक बार भरोसा करिए। इंडिया गठबंधन को जो छोड़कर गया। वो बाद में पछताएगा। जो संविधान को मिटाने का प्रयास करेगा, उसे हम मिटा देंगे। आरएसएस और भाजपा के लोग बांट रहे हैं। आगे जो केंद्र सरकार की नींव को हिला देना है। हमारे लोगों को रोका जा रहा था, तो मैंने जाम छुड़ाया। नरेंद्र मोदी डर चुके हैं। क्योंकि लालू जी यहां से गरजने वाले हैं। रोजगार पर फोकस करिए। हमने रोजगार देने का काम किया है। रोजगार का मतलब नीतीश कुमार नहीं, इंडिया गठबंधन, तेजस्वी यादव, लालू यादव है। सब लोग साक्षी हैं कि रोजगार हमने दिया। जो सरकार है उसे खदेड़ देना है।
झारखंड सरकार में राजद के मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि 2014 में अच्छे दिन का वादा किया गया था। स्विस बैंक में जमा पैसे से 15 लाख खाता में भेजना था। लेकिन 10 साल में कुछ नहीं हुआ। न अच्छे दिन आए, न किसान, मजदूर, बेरोजगार सब परेशान है। बागों में बहार बा, काला धन फरार बा, जुमलों के बौछार बा, गरीब सब लाचार बा, अडानी अंबानी के सरकार बा, 10 वर्ष झूठ सुनते सुनते, गरीब सब लाचार बा।
देवेंद्र यादव ने कहा आज का जो जनसैलाब है वो बता रहा है तेजस्वी जन विश्वास मिल गया है जिसके लिए तेजस्वी ने रोड शो यात्रा किया। भाजपा की सरकार तीन पैर पर खड़ी है पहला पैर है आकर्षक नारा, कैंची स्लोगन, दूसरा पैर भावनात्मक सपना और तीसरा पैर झुठी आसाए। नारा दे रहे सबका साथ, सबका विश्वास,सबका प्रयास, सबका नाश, सबका विनाश, लोकतंत्र और संविधान का सत्यानाश यहीं है मोदी का उद्देश्य। जनता की गारंटी अब खत्म हो या है चाहे दो करोड़ का मामला हो 15 लाख या किसानों की आय दुगूनी करने का मामला हो। 10 साल में मोदी सब में फेल हो चुके है अब एक ही मोदी का गारंटी है विपक्ष मुक्त भारत कैसे बने। दूसरा गारंटी है जो गोपनीय चुनावी बौंड है उसके जरीए हजारों करोड़ भाजपा उगाही कर ले। तीसरा गारंटी है नफरत फैलाकर भाई-भाई लड़ाना और हिंदू, मुस्लिम करना। चौथा गारंटी है भ्रष्टाचार को शिष्टाचार बनाना और तमाम गरीबी, बेरोजगारी, महंगाई से सबका ध्यान भटकाना। लेकिन जो आपने जुनून दिखाया उससे विश्वास हो गया, सर उठाओ तो कोई बात बने, सर झुकाने से कुछ नहीं होगा। मोदी के तानाशाही युग में जिंदगी भिख में नहीं मिलती है छिननी पड़ती है हमलोग भी इस तानाशाह के युग में अपना देश बचा ले तो कोई बात बने।
महागठबंधन के नेताओं ने किया रैली को संबोधित
पूर्व मंत्री शमी महम्मद ने कहा आज संकलपित होकर जाए और 40-40 सीट लोकसभा के और 243 में बिहार और केंद्र दोनों में सरकार बनाए। और महागठबंधन की सरकार बनाए।
झारखंड प्रदेश के राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष ने कहा बिहार के साथ झारखंड में भी लोकसभा चुनाव का झंडा बुलंद होगा। संप्रदायिक शक्ति के भाजपा को उखाड़ फेकना है।
रणविजय ने कहा कि आज आजादी के बाद पहली बार तेजस्वी के नेतृत्व में युवाओं के बीच क्रांति का आगाज किया गया है एक उम्मीद का किरण है उसी का प्रतिफल है पूरा पटना रैलीमय हो चुका है आज मुद्दे की बात हो रही है तेजस्वी ने जिस मुद्दे और नौकरी गारंटी की बात की है वहीं मोदी की सरकार ने नौजवानों को ठगने और छलने का काम किया है वैश्य समाज के बनिया समाज के सभी भाईयों से एनडीए की सरकार में वैश्य समाज, साहू समाज, बनिया समाज के लोगों के साथ व्यवसायी समाज के लोगों के साथ शोषण किया जा रहा है अत्याचार किया जा रहा है हत्या किया जा रहा है आईए नया बिहार बनाए तेजस्वी के साथ। और आने वाला 2024 में बिहार का नया आगाज करें।
‘नफरती लोगों को हटाना है’
राजद नेता जगदानंद सिंह ने उपस्थित लोगों का स्वागत करते हुए कहा कि देश के नफरती लोगों को हमसब लोगों को मिलकर हराना है ।
‘तेजस्वी की पार्टी माई-BAAP की पार्टी है’
पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने सभा को संबोधित किया। तेजस्वी ने कहा कि इस रिकॉर्ड तोड़ एतिहासिक रैली में राजद के अध्यक्ष लालू यादव, कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, नौजवानों के नेता राहुल गांधी, यूपी के भावी मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत सभी नेता, पदाधिकारीगण में सभी का स्वागत है। बिहार की पावन मिट्टी का वंदन करते है जहां तक मेरी नजर जा रही है लोग ही लोग नजर आ रहे है लग रहा है समुंद हो गया है मैदान में इतने लाख लोग आ गए है लेकिन पटना की सड़कों पर लाखों लोग फंसे है प्रशासन ने रात भर तंग किया लेकिन आप मजबूत इरादों के साथ आए इसलिए धन्यवाद। 3500 किलोमीटर हमनें घूमने का काम किया। और आपलोगों को आमंत्रित किया था और इतनी बड़ी संख्या में आपलोग आए है पूरी रैलियों का रिकॉर्ड टूटा है । यही गांधी मैदान है जहां राजनीतिक रैली होतीथी। लेकिन जब तेजस्वी 17 महीने सरकार में था तो नौकरी का भी रैला, इसी मैदान से एक साथ 2 ला ख लोगों को हमने नियुक्ति पत्र बंटवाया था, रोजगार रैली, मेला हमलोगों ने इस धरती पर किया है। इसके लिए आप सब जो विश्वास के साथ है आए है आर्शिवाद देने।आप सब जानते है चाचा जी पलट गए. लेकिन जहां भी रहे सुखी रहे। हम आपसे पूछना चाहते है आपने सबसे पहले किसके मुह से सुना था 10 लाख नौकरी का। पटना में बिहार में पोस्टर लगवा रहे नीतीश जी, हमारे आदरणीय है हमारे चाचा है बुजुर्ग है , लेकिन पोस्टर लगवा रहे है रोजगार मतलब नीतीश कुमार ये वहीं नीतीश है जब 2020 में हमने 10 लाख सरकारी नौकरी का वादा किया था और इन्होंने कहा था कहां सेआएगा पैसा। अपने बाप के पास से लाकर वेतन बांटेगा। जो 17 साल में नहीं हुआ उन्हीं मुख्यमंत्री के हाथों हमने इसी मैदान में लगभग 5 लाख लोगों को नौकरी दिलवाने का काम किया। महागठबंधन के साथियों को भी धन्यवाद देते है कि विपरीत स्थिति में भी हमारा साथ दिया। लेफ्ट और कॉग्रेस की पार्टियों ने। 17 महीने में हमने कितना काम किया. जातिय आधारित गणना करवाई, आरक्षण की सीमा 75 प्रतिशत करवाया. अतिपिछरा भाईयों का 24 प्रतिशत बढ़ाया, पिछड़े भाईयों का बढ़ाया, दलित, महादलित, आदिवासी भाईयों का आरक्षण बढ़ाया। जो काम आजादी के बाद से अबतक नहीं हुआ था, किसी सरकार ने नहीं किया था उस काम को बिहार में हमलोगों ने 17 महीने में कर दिखाया। शिक्षा मित्र हो विकास मित्र हो टोला सेवक हो, आंगनवाड़ी हो सबके मानदेय को बढ़ाने का काम किया है ममता, आशा का भी फाइल कर चुके है लेकिन कई महीनेों से मुख्यमंत्री जी काम रोककर रखे है कैबिनेट में फाइल नहीं आने दे रहे। स्वास्थ्य विभाग से एक लाख 30 हजार का, पब्लिक हेल्थ केयर फाइल दबा करके रखे है लेकिन कितना भी दबाए, तेजस्वी खड़ा है आपकी लड़ाई में आपको आपका अधिकार दिला कर रहेगा। अगर आप साथ दोगे तो तेजस्वी मर मिटने को तैयार है. कुछ लोग कहते है माई और मुस्लमान, यादव की पार्टी है तेजस्वी की, लेकिन हम कहना है चाहते है माई के साथ बाप की पार्टी है।
‘ नीतीश से सम्राट कम नहीं’
यह माई-BAAP की पार्टी है यानि ए टू जेड की पार्टी है। हमारी माई-बाप जनता है। RJD का मतलब मोदी जी कुछ भी कहें, लेकिन RJD का मतलब Rights Jobs Development है। भाजपा के लोग तोड़फोड़ करते हैं। स्थिर सरकार गिरा देते हैं। कुछ विधायक इधर उधर कर लेते हैं। इससे कुछ नहीं होने वाला। लेकिन जनता को कैसे खरीदेंगे? मेरे पिता कभी झुके नहीं, डरे नहीं। जब लालू नहीं डरे तो उनका बेटा कैसे डरेगा। यह विचारधारा की लड़ाई है। हमारे परिवार को भी समन भेजते रहते हैं। लेकिन हमलोग डरने वाले नहीं है। झुकेंगे भी नहीं। जनता की लड़ाई में जनता के साथ रहेंगे। भाजपा वाशिंग मशीन के साथ डस्टबिन वाली पार्टी हो रही है। सब पार्टियों का कचरा भाजपा में जा रहा है। भाजपा ने दो उपमुख्यमंत्री है। एक अनाप शनाप बोलता है। दूसरा बड़बोला है। जो बड़बोले वाले डिप्टी सीएम हैं तो वो 14 साल से चुनाव नहीं लड़े। आखिरी बात जीते तो वो भी राजद से। चाचा तो पलटी मारते ही हैं, सम्राट चौधरी भी कम नहीं है।
‘मोदी जी झूठ की फैक्ट्री हैं’
तेजस्वी यादव ने कहा कि मोदी जी कल आए थे और झूठ बोलकर गए। हम शुरू से कहते हैं मोदी जी झूठ की फैक्टरी हैं। आपलोग भाजपा सांसदों से पूछिए कि बिहार से 39 सीटें लेकर कितने फैक्टरी लगाए, 15 लाख रुपए कितने लोगों को मिला, कितने करोड़े रोजगार केंद्र सरकार बनाए। भाजपा के लोग गोबर को गाजर का हलवा बनाकर परोस देते हैं। झूठा लोग हैं ये। पीएम बोल रहे थे हमको कि अपने पिता के काम क्यों नहीं गिनाता। आज हम जवाब देते हैं। कानखोल कर सुनिए मोदी जी। 90 हजार करोड़ का मुनाफा यूपीए 1 में रेलवे को हुआ था। इससे पहले कभी नहीं हुआ था। आप बताएं कि 10 साल में रेल को कितना मुनाफा कराया। रेलवे का निजीकरण कर दिया और बात करते हैं कि लालू जी ने क्या किया? लालू जी ने कुल्हड़ चलवाए ताकि कुम्हार लेागों को रोजगार मिले। बिहार में चक्का कारखाना से लेकर सबकुछ किया, मोदी जी ने क्या किया। मानसिक गुलामी से मुक्ति लालू यादव ने दिलाई। कोई भी गरीब अपने अधिकार के लिए लड़ने जाता है।
‘2024 में खत्म होगी जदयू’
अब कोई कुआं का पानी से नहीं रोकेगा। बोलते हैं कि परिवारवादी लोग हैं जबकि अपने कुनबे को कभी नहीं देखते जहां मांझी जी का बेटा, रामविलास पासवान के भाई, शकुनी चौधरी जी का बेटा बैठा हुआ है। राज्य सरकार को अब बीमा करा लेना चाहिए। मोदी जी कह रहे थे कि मोदी की गारंटी है। दम है तो हमारे चाचा का गारंटी लेकर दिखाओ। हमारे चाचा कह रहे थे कि कहीं नहीं जाएंगे। लेकिन उनका गारंटी लेकर दिखाएं। ऋतिक रोशन की फिल्म का गाना है इधर चला, उधर चला। वही हाल है चाचा का। जदयू 2024 में खत्म हो जाएगी। उसका कोई भविष्य नहीं है। इसलिए ध्यान दीजिए एकतरफ फिरकापरस्त, एक तरफ मौका परस्त। इसलिए उधर जाने से नुकसान है। तेजस्वी से प्यार करते हैं तो गरीबों को जोड़िए, दलितों, अल्प संख्यकों, अतिपिछड़ों का सहारा बनिए। हम भी साथ रहेंगे। साथ साथ मिलकर काम करेंगे।
‘देश को बचाना है तो मोदी को हटाना है’
सीपीआई नेता डी राजा ने रैली को संबोधित किया, उन्होंने मंच पर बैठे सभी को कम्यूनिष्ट पार्टी की ओर से लाल सलाम किया। उन्होंने कहा मेरा लोगों से एक अपील है बिहार बचाना चाहिए बीजेपी हटाना चाहिए. देश बचाओ बीजेपी हटाओ। कल मोदी ने आकर कहा सब मोदी का गारंटी है क्या मोदी का गारंटी है मोदी क्या बोला। क्या है उनकी गारंटी या जुमला है उनकी गारंटी। किसी को मिला उनकी गारंटी 15 लाख, उन्होंने कहा सबका साथ सबका विकास, मैं पूछ रहा आपके साथ है मोदी, गरीब, किसान, नौजवान के साथ मोदी नहीं है वह पूंजीबादी,अडानी,अंबानी के साथ है। मोदी कहते है इंडिया इकोनॉमी में आगे बढ़ रहा, मुझे बताए क्या है इकोनॉमी। बीजेपी नहीं आरएसएस की सरकार है केंद्र में, ये देश खराब कर रहा है, देश,संविधान का दुश्मन है मोदी। यह देश, मोदी और आरएसएस का देश नहीं है हमसभी का देश है इसलिए हम कहते है देश बचाओ, बीजेपी हटाओ।
‘पटना के मैदान में जो जोश दिखाई दे रहा है, वही भाजपा को हटाएगा’
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा हमारे आपके और देश के बड़े नेता लालू यादव जी जिनपर हमें और आपको विश्वास है वो लगातार जनविश्वास यात्रा के माध्यम से आज एतिहासिक जन विश्वास के नायक नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव जी, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष समेत सभी को बधाई दिया।मैं सबसे पहले तेजस्वी और उनके दल को बधाई देना चाहता हूं कि इंडिया गठबंधन और महागठबंधन के कार्यकर्ता जिन्होंने चुनाव शुरु होते ही एलान कर दिया है अगर यूपी 80 हराओ का नारा दे रहा है तो बिहार भी पिछे नहीं है40 हराओ नारा यहा से भी जा रहा है और अगर यूपी, बिहार मिलकर 120 सीट हरा देंगे तो बीजेपी का क्या होगा। हम सुन रहे थे कम्यूनिष्ट पार्टी के नेता कह रहे थे समुंद्र मंथन हुआ था कभी, समुंद्र मंथन के दौरान क्या हुआ सभी को पता है, लेकिन मैं ऐतिहासिक मैदान मं कहना चाह रहा हूं कि 2024 में संविधान मंथन होने जा रहा है एक तरफ वो लोग है जो संविधान रक्षक है दूसरी तरफ संविधान भक्षक, संविधान खत्म करना चाहते है। देश की हालत ऐसी है कि पेपरलीक के कारण युवती ने जान दे दी। एक युवक ने डिग्रियां जलाकर सुसाइड कर लिया। मुझे खुशी है कि तेजस्वी यादव ने बिहार में नौकरियां दी। अभी 3 लाख नौकरियां दी तो कितने परिवारों का भविष्य बदल गया। अगर 10 लाख को नौकरी मिलती तो सोचो क्या हो जाता? भाजपा इस बार संकल्प ले कि किसी परिवार वाले को टिकट नहीं देंगे और किसी परिवार वाले से वोट मांगने नहीं जाएंगे। आज पटना के मैदान में जो जोश दिखाई दे रहा है, वही भाजपा को हटाएगा।
‘गठबंधन को एक लाइन में समझा जा सकता है नफरत की दुकान में मोहब्बत’
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने रैली को संबोधित करते हुए सभी का स्वागत किया। राहुल गांधी ने कहा कि देश में जब भी बदलाव आता है वो बिहार में तुफान शुरु होता है यहां से तुफान बाकि प्रदेशों में जाता है यह बिहार देश की राजनीति का नर्व सेंटर है। यहां से ही शुरुआत होती है आज देश मं विचारधारा की लड़ाई है एक तरफ नफरत हिंसा, अहंकार और दूसरी तरफ मोहब्बत भाईचारा,और एक दूसरे की इज्जत, जैसे मैंने यात्रा में कहा गठबंधन को एक लाइन में समझा जा सकता है नफरत की दुकान में मोहब्बत। इस देश में नफरत क्यों फैल रही है आप सभी जानते हो। यह नफरत का देश नहीं है हिंदुस्तान के नागरिकों के दिल में नफरत नहीं प्यार है लेकिन सवाल उठता है नफरत देश में क्यों फैल रही है नफरत का सबसे बड़ा कारण अन्याय है । सामाजि, आर्थिक, युवाओं के खिलाफ अन्याय। पीएम दो-तीन बड़े अरबपतियों के लिए काम करते है उनका 16 लाख करोड़ रुपया माफ किया है मै आप से पूछना चाहता हूं हिंदुस्तान के मजदूरों का कितना कर्जा उन्होंने माफ किया। इसीलिए देश में नफरत फैल रही है। 40 साल से सबसे ज्यादा बेरोजगारी आज हिंदुस्तान में है क्योंकि बीजेपी ने छोटे व्यापारियों और किसानों को छोटे,बड़े व्यापारियों को नष्ट कर दिया है एक तरफ नोटबंदी की दूसरी तरफ जीएसटी लागू की।नतीजा यह हुआ है जो लोग देश को रोजगार देते है उन छोट व्यापारियों का काम बंद हो गया। जहां भी देखों बड़े-बड़े उद्योगपतियों का मनोबल बढ़ रहा है। एक उद्योगपतियों के हाथ में हिंदुस्तान के सारे पोर्ट, इंफ्रास्ट्रक्चर, डिफेंस की इंडस्ट्री एक उद्योगपति को पकड़ा दी। आप लोग के लिए देश में कुछ नहीं बचा है।
पिछड़ी जाति की आबादी 50 प्रतिशत है। दलितों की 15 फीसदी आबादी है। आदिवासियों की 8 प्रतिशत आबादी है। इस 73 प्रतिशत में से कोई भी बड़े कंपनियों, मीडिया मालिकों, पत्रकारों, अस्पताल मालिकों, स्कूल-कॉलेज मालिकों में कोई नहीं मिलेगा। हिंदुस्तान को 90 ब्यूरोक्रेट चलाते हैं लेकिन वहां तीन दलित और 1 आदिवासी मिलेगा। पहले पब्लिक सेक्टर में गरीबों को रोजगार मिल जाता था। लेकिन मोदी सरकार ने सब खत्म कर दिया। अग्निवीर शहीद होगा, उसे कैंटीन तक नहीं मिलेगा। पेंशन भी नहीं मिलेगा। हमारे जवानों को बिना तैयारी के बॉर्डर पर लड़ने भेजना चाहते हैं। भाजपा के लोगों को गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए। हम देश के लिए लड़ने मरने को तैयार हैं। भाजपा हटाएंगे, इंडिया की सरकार बनाएंगे।
‘हिंदू नहीं है मोदी’
रैली में राजद सुप्रीमो लालू यादव ने कहा कि तेजस्वी ने अपील किया था कि गांधी मैदान में 3 मार्च को आइए, पापा ने बुलाया। इसके लिए वे 10 दिनों तक आपके आंगन, खेत-खिलहानों में घूमते रहे। 1990 में लोकतंत्र में हमें जो अधिकार है उससे दलित, पिछड़े, आदिवासियों को दूर रखा जाता था। मतदान केंद्र बड़े लोग अपने दरवाजा पर रखते थे ताकि गरीब नहीं आए। लेकिन हम आए तो लोगों को ताकत दी। इसी गांधी मैदान में जातीय सम्मेलन कराया। सबको बुलाया। सबसे भाषण कराया। पूरे बिहार में ही नहीं देश भर में मंडल कमीशन लागू कराया। इसका नतीजा हुआ कि कोई भी गरीबों की ओर आंख नहीं उठा सकता है। पहले तो चापाकल, नल नहीं था। कुआं होता था। कुआं पर अगर कोई उच्च जाति की महिला पानी भरती थी तो दबे-कुचले लोग चले गए तो उसको बाहर निकाल दिया जाता था। फिर कुआं के पानी को शुद्ध कराया जाता था।
ये मोदी क्या है मोदी? मोदी कोई चीज है? ये नरेंद्र मोदी आजकल परिवारवाद पर हमला करता है? तुम बताओ न कि तुमको क्यों संतान नहीं है? तुम्हारे पास परिवार नहीं है और तुम हिंदू भी नहीं हो। तुम्हारी माताजी का जब देहावसान हो गया तो हर हिंदू अपनी मां के शोक में केश-दाढ़ी छिलवाता है। तुम क्यों नहीं छिलवाए, बताओ। देश भर में नफरत फैला रहे हो। राम-रहीम के बंदों में अलगाव कर रहे हो। भगवान में प्राण प्रतिष्ठा करा रहे हो। बिना प्राण प्रतिष्ठा के भगवान जी थे।
बिहार में एक से एक सूरमा पैदा लिए। इसी गांधी मैदान में न जाने कितनी बार देश भर के नेताओं का सभा, मीटिंग हुआ। यहीं से देश भर में संदेश गया। बिहार की हवा में इतना दम है कि जो बिहार फैसला लेता है, वही देश के लोग अनुकरण करते हैं। मेरा किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है। मेरी बेटी रोहिणी यहीं है, उसने अपनी किडनी दी है। हम बीमार जरुर हैं। लेकिन बीमार हम समय पर नहीं है। तेजस्वी काफी मेहनत कर रहा है। लोगों को रोजगार दिया। हम रोज पूछते थे कि आज कितना दिया।
नीतीश कुमार जी को हमने कोई गालीगलौज नहीं दिया। वो पहली बार यहां से निकले थे तो गाली नहीं दिया बस यही कहा कि पलटूराम है। नहीं पलटना चाहिए था। लेकिन दुबारा हमसे और तेजस्वी से गलती हुआ। नीतीश नरेंद्र मोदी के पैरों के नीचे चले गए। नीतीश को शर्म नहीं आती है क्या कि उसका मजाक उड़ाया जा रहा है। इधर नीतीश का शरीर भी नहीं काम कर रहा है। गांधी मैदान में जुटान देखकर पता नहीं नीतीश को और कौन बीमारी पैदा ले लेगा।
मैं आह्वान करता हूं कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को नेस्तनाबूत कर देना है। तेजस्वी को मालूम हो गया था कि नीतीश राज्यपाल के जरिए नरेंद्र मोदी से बात किया था। सरकार में कोई गलत काम नहीं हुआ। फिर एने लौटे के हिम्मत करिहें, त बढ़िया से धक्का मिली। आप लोग अभी से लग जाएं। 15 लाख देने का बोले थे। हमलोग सोचे कि 7 बेटी, 2 बेटा, पति पत्नी का खाता खुलवाए। लेकिन ठेंगा दिखा दिया।