सीपीआई एमएल के वरिष्ठ नेता दीपंकर भट्टाचार्य ने आज जन विश्वास रैली में कहा कि 50 साल पहले इसी गाँधी मैदान से एक नेता (जय प्रकाश नारायण) ने कहा था, ‘भावी इतिहास हमारा है’, ‘सिंहासन खाली करो, बिहार की जनता आ रही है’। बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले 10 साल से जो पार्टी देश को बर्बाद कर रही है ,उसके नाम में ‘जनता’ तो है, लेकिन सिर्फ नाममात्र के लिए ही है। जनता से इस पार्टी का कोई सरोकार नहीं है। बल्कि इस पार्टी की एक ही चाहत है, और वो है सिर्फ और सिर्फ ‘सत्ता’।
दीपंकर भट्टाचार्य ने बीजेपी पर बुलडोज़र की राजनीति का आरोप लगाया,कहा, उनका काम है सिर्फ बुलडोज़र का अपने विरोधियों के खिलाफ इस्तेमाल करनाकाम है देश में उठाने वाली मांग,देश में उठाने वाली आवाज़ को बुलडोज़र से दबा देना। उनका काम एक ही है कि बुलडोज़र से देश के विकास को रोक देना और बुलडोज़र से गरीब और दबे कुचलों को कुचल कर अदने और अम्बानी की झोलियाँ भरना। उन्होंने कहा कि हम यहाँ देश की आज़ादी के लिए आए हैं, आज़ादी फासिवादियों से,पूंजीवादियों से और कट्टरपंथियों से।
किसान दिल्ली में अपनी मांग लिए दिल्ली के बॉर्डर पर खडी है। अदानी अम्बानी का तो स्वागत है, लेकिन किसानो के लिए बैरिकेड लगाती है, उनपर आंसू गैस और लाठियों से हमले कराती है। लेकिन इनका स्वागत नहीं कर सकती, स्वागत तो दूर की बात इन्हें प्रवेश करने ताकि से रोक देती है। मोदी सरकार ने किसानो के खिलाफ षड्यंत्रवश तीन कानून लाया था लेकिन बस किसानो के दबाव में उन कानूनों को वापस लेना पडा। भट्टाचार्य का यहाँ फिलिस्तीन प्रेम भी उमड पडा, कहा, गाज़ा में मरते बच्चों के लिए कोई चूं तक नहीं करते और बच्चों के अधिकार की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आ रहा है, बीजेपी पर तंज़ कसते हुए कहा कि इस महिला दिवस पर आप देखोगे कि इनकी तरफ से बड़ी बड़ी बातें होंगी, दूसरी तरफ बिलकिस बानो और मणिपुर में महिलाओं के बलात्कारियों को शरण देने का काम कर रही है। उन्होंने दावा किया कि 40 की 40 सीटों पर महागठबंधन का झंडा गड़ेगा। 2020 के चुनाव में हमने जब नौकरी देने की बात कही तो नीतीश जी हंस रहे थे, लेकिन तेजस्वी के डिप्टी सीएम रहते 17 महीनो के सरकार में सारे विकास कार्य हुए। बिहार में दो तिहाई लोग 10 हज़ार से भी कम आमदनी पर जीते हैं। लेकिन ऐसे गरीब लोगों पर इनका कोई ध्यान नहीं। आपको गिन गिन के इनसे 2 लाख रुपये वसूलना है।
बिहार जो बदलाव होगा वो लाल और हरे झंडे की एकता से ही होगा। इसी से अब बिहार में विकास होगा, बिहार आगे बढ़ेगा। हमने देखा था कि अब तक सीबीआई, ईडी आदि का इस्तेमाल अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने को किया जा रहा था। लेकिन अब तो, भारत रत्न का भी इस्तेमाल इसमें किया जा रहा है। ये भारत रत्ना का दुरुपयोग है। अपने सत्ता के पोषण में चरण सिंह को भारत रत्न देते हैं, दूसरी ओर किसानो को रौंदने का काम करते हैं। माले के विधायल मनोज मंजिल को गलत आरोप में फंसाने का काम कर रहे हैं। बिहार की जनता लड़ेगी तानाशाही हारेगी।