बिहार में नौकरियां रोजगार के साथ राजनीति का भी विषय हैं। वैसे इन दिनों बिहार सरकार लगातार वैकेंसी निकाल रही हैं। अभी बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की ओर से श्रम संसाधन विभाग के अंतर्गत आने वाले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में उप प्राचार्य के 76 पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। इन पदों के लिए 25 मार्च 2024 से ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अप्रैल होगी। इन पदों के लिए योग्य और इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।
वैकेंसी की डिटेल्स
- अनारक्षित वर्ग : 14 पद
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग : 8 पद
- अनुसूचित जाति : 16 पद
- अनुसूचित जनजाति : 1 पद
- अति पिछड़ा वर्ग : 22 पद
- पिछड़ा वर्ग : 15 पद
- न्यूनतम योग्यता : किसी भी AICTE से मान्यता प्राप्त भारतीय विश्वविद्यालय डिग्री इन इंजीनियरिंग अथवा समकक्ष (बीटेक,बीई, बीएससी इंजीनियरिंग) अथवा यूजीसी द्वारा मान्यता प्राप्त सम विश्वविद्यालयों से केवल नियमित रूप से संचालित तकनीकी पाठ्यक्रमों में प्राप्त उपाधि मान्य होगा। डिस्टेंस एजुकेशन से प्राप्त की गई डिग्री मान्य नहीं होगी। आवेदन करने के लिए अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (पुरूष एवं महिला) एवं अनारक्षित महिला की अधिकतम उम्र सीमा 40 वर्ष और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (पुरूष एवं महिला) के लिए अधिकतम उम्र सीमा 42 वर्ष निर्धारित की गई है।
- चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर चयन किया जाएगा।