होली में अगर आपको ट्रेन से सफर करना है तो कई सारी जानकारियां रेलगाड़ी के बारे में जान लें। घर से निकलने से पहले अगर आप ट्रेनों के लिस्टों के बारे में देख लेंगे, तो इससे आपको आसानी होगी। इसकी वजह से आपको परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। किसी भी त्योहार के समय ट्रेनों की टिकट के लिए होड़ लगी रहती है। देरी से बुक करने पर टिकट कई बार कंफर्म नहीं होते हैं।
वहीं, विक्रमशिला एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की ट्रेनों में कंफर्म टिकट के लिए होली के समय मारामारी है। ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिल पा रहा है। मार्च तक सभी ट्रेनों में लंबी वेटिंग चल रही है। पलक झपकते ही तत्काल टिकट का कोटा भी फुल हो जा रहा है। ऐसी स्थिति में दिल्ली, मुंबई, सूरत सहित देश के विभिन्न हिस्सों में रह रहे लोगों को होली में अपने घर आने की समस्या खड़ी हो सकती है।
आरक्षण की लंबी सूची और होली तक कंफर्म टिकट नहीं मिल पाने की स्थिति में 4 जोड़ी होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है। साथ ही कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त बोगी जोड़कर चलाने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। स्पेशल ट्रेनों को चला कर भीड़ कम किया जा सकता है।
यात्रियों की परेशानी को देखते हुए ही इस साल होली विशेष ट्रेन चलाने का पूर्व रेलवे की योजना है। भागलपुर-दिल्ली, भागलपुर-क्षत्रपति शिवाजी, भागलपुर-सूरत के अलावा भागलपुर-आनंद विहार टर्मिनल भागलपुर के रास्ते मालदा-मुंबई ट्रेनें चलाने की उम्मीद है। दिल्ली और भागलपुर के बीच कम से कम दो स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लेने की संभावना है।
वहीं, भीड़ की संभावना पर ट्रेनों में अतिरिक्त कोच भी जोड़ने की उम्मीद जताई जा रही है। जल्द ही इस पर निर्णय लिया जा सकता है। मलादा मंडल के पीआरओ ने कहा कि ट्रेनों में भीड़ और वेटिंग की संख्या के हिसाब से होली विशेष ट्रेन चलाई जाएगी।
12367 अप विक्रमशिला एक्सप्रेस में स्लीपर कोच में 250 तक वेटिंग है। वहीं 24, 25 मार्च और 6 अप्रैल खाली है। इसके साथ ही एसी बोगी में मार्च तक 25 से 70 तक वेटिंग है।
12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस में मार्च तक स्लीपर में 250 तक वेटिंग और एसी में 10 से 40 तक वेटिंग, 2 अप्रैल को खाली है।
12335 अप लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में स्लीपर कोच में 21 मार्च तक 50 से 215 वेटिंग और 22 मार्च से 26 तक खाली है। वहीं एसी बोगी में मार्च तक 10 से 30 वेटिंग है।
12336 डाउन लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस में स्लीपर कोच में 70 से 295 तक वेटिंग है। वहीं एसी बोगी में 18 से 39 वेटिंग है।
22948 भागलपुर-सूरत एक्सप्रेस में स्लीपर में 50 से 160 तक वेटिंग है। सिर्फ 25 मार्च को खाली है। वहीं एसी बोगी में 25 से 58 तक वेटिंग है। 18 मार्च से 25 तारीख तक खाली है।
22949 सूरत-भागलपुर एक्सप्रेस में स्लीपर में 100 से 400 तक वेटिंग में है। वहीं एसी बोगी में 16 मार्च तक 10 से 42 वेटिंग लिस्ट है।