बिहार में 22 हजार करोड़ रुपए से एक दर्जन से अधिक पुल पर काम चल रहा है जिनमें पांच पुल गंगा जी पर बन रहे हैं। पुल, चौड़े रास्ते विकास का मार्ग बनाते है। वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेने चलने लगी है। यह उनके लिए है उनके माता पिता ने बड़े सपने देखें है। हजारों करोड़ रुपए जो सरकार लगा रही है ये पैसा बिहार के सामान्य परिवार के पास ही पहुंचेगा। इससे रेत, पत्थर ईंट अनेक उद्योंगों, फैक्ट्री, छोट-छोटे दुकानों को बल मिलने वाला है। ये जितनी भी नई ट्रेंनें चल रही है पटरिया सब भारत में बन रहा है मेड इन इंडिया है सब। इससे भारत के लोगों को ही रोजगार मिल रहा है। बिहार में रेल इंजन बनाने वाली आधुनिक फैक्ट्रियां एनडीए सरकार ने बनाई है। दुनिया में डिजीटल इंडिया की बहुत बड़ी चर्चा है और मैं आपको बता दूं कई विकसित देशों में ऐसी व्यवस्था नहीं है जो बेतिया और चंपारण में है। विदेशी नेता हमसे मिलते है तो पूछते है मोदी जी आपने इतनी जल्दी सब कैसे किया। तो मै कहता हूं ये सब मोदी ने नहीं भारत के युवाओं ने किया है। मोदी ने तो बस उन्हें हर समय साथ देने की गारंटी दी है। और विकसित बिहार के लिए आज मैं यहीं गारंटी बिहार के युवाओं को दे रहा हूं। और ‘रउआ जानते बानी मोदी के गारंटी मने गारंटी पूरा होखे के गारंटी’। साथियो एक और नया भारत बन रहा है वहीं दूसरी ओर राजद कांग्रेस और इनका इंडि गठबंधन 20वीं सदी में जी रहा है। एनडीए की सरकार कह रही है हम हर घर को सूर्य घर बनाना चाहते है हर घर के उपर सोलर प्लांट हो उससे वह कमाए और बिजली भी मुफ्त मिले। लेकिन इंडिया लाल टम के लै के भरोसे ही जी रही है। जब तक बिहार में लालटेन का राज रहा, एक ही परिवार की गरीबी मिटी। एक ही परिवार समृद्ध हुआ। आज जब ये मोदी बताता है तो ये लोग मोदी को ही गाली देते है। भ्रष्टाचारियों से भरे इंडि गठबंधन का सबसे बड़ा मुद्दा है मोदी का परिवार नहीं है, ये लोग कहते है इंडि गठबंधन के परिवारवादी नेता को लाइसेंस मिलना चाहिए, आर लोग बताईए मिलना चाहिए क्या। आज भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर होते तो ये इनसे भी यहीं सवाल पूछते जो मोदी से पूछ रहे हैं। परिवारवाद,भ्रष्टाचार के कट्टर समर्थक ये आज पूज्य बापू, जेपी, लोहिया. बाब साहेब को भी कटघरे में खड़ा करते है । इन्होंने अपने परिवार को बढ़ावा नहीं दिया, बल्कि देश के हर परिवार के लिए जीवन खपा दिया। साथियों आपके सामने वो व्यक्ति है जिसने बहुत छोटी आयु में घर छोड़ दिया। बिहार का कोई भी व्यक्ति किसी भी राज्य में रहे, लेकिन छठ पूजा में घर जरुर लौटता है। लेकिन ये मोदी जिसने बचपन में ही घर छोड़ दिया। ये कौन सा घर लौटे, मेरे लिए पूरा भारत ही घर है। हर भारतवासी मेरा परिवार है आज हर भारतीय कह रहा है मैं हूं मोदी का परिवार। हम बानी मोदी के परिवार, मैं गरीब की हर चिंता खत्म करना चाहता हूं। इसलिए मोदी हर गरीब को मुफ्त राशन दे रहा है, मुफ्त इलाज की सुविधा दे रहा है। मैं चाहता हूं महिलाओं की जिंदगी से कठिनाईयां कम हो। मोदी महिलाओं के नाम पक्के घर दे रहा है टॉयलेट दे रहा है, बिजली पहुंचा रहा है, नल स गैस की सुविधा हो रही है। ऐसी चीजों पर एनडीए काम कर रहा है। मैं चाहता हूं देश के नौजवानों का भविष्य बेहतर हो।