जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले (Land For Job Scam) में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने अदालत में सप्लीमेंट्री चार्जशीट दायर किया है। राउज एवेन्यू कोर्ट में सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक डीपी सिंह ने विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने के समक्ष आरोप पत्र दाखिल किया। अदालत ने मामले को 14 मार्च को संज्ञान लेने पर दलीलें सुनने के लिए सूचीबद्ध किया है। इनमें लालू यादव के निजी सचिव भोला यादव भी शामिल हैं। इसके अलावा तीन आरोपितों में अशोक कुमार, बबीता भी शामिल हैं।
भोला यादव पर आरोप है कि वे लालू के सचिव थे और उनके निर्देश ही अधिकारियों तक जाते थे। भोला यादव के कंप्यूटर से कुछ दस्तावेजी साक्ष्य भी प्राप्त हुए हैं।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided