पीएम नरेंद्र मोदी पर पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने हमला बोला है। उन्होंने उनके विकास योजनाओं को पुरानी योजना बता दिया। कल बुधवार को बिहार में पीएम मोदी ने 12 हजार 800 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात दी थी।
सोशल मीडिया पर तेजस्वी यादव ने लिखा, “प्रधानमंत्री जी वर्षों से लंबित एक ही परियोजना की कई बार पैकेजिंग, रीपैकेजिंग करते रहते है, कभी रैपर बदल देते है, कभी कवर व कलर बदल देते हैं। पीएम मोदी द्वारा वर्षों से लंबित एक ही आधे-अधूरे प्रॉजेक्ट का कई-कई बार शिलान्यास और उद्घाटन होता रहता है। हर बार उसी प्रोजेक्ट लागत को दुहरा कर तथाकथित विशेष पैकेज बता, नया पैकेज बना, जनता को भ्रमित करने का असफल प्रयास किया जाता है। निर्माण पूरे किए बिना एक ही सड़क का कभी एक लेन का शिलान्यास, कभी सर्विस लेन का उद्घाटन, कभी दूसरी लेन का कार्यारंभ कर दिखावा किया जाता है।”
इसके बाद तेजस्वी ने तंज कसते हुए लिखा कि ‘यह बिहार है, यहां की जनता ऐन चुनाव से पहले की जाने वाली सब चालाकियां समझती है। वह जरूर जवाब देगी।’