बिहार सरकार ने राजस्व अधिकारी और अंचल अधिकारी का तबादला किया है। इसको लेकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने अधिसूचना जारी की है। भूमि सुधार विभाग के अन्तर्गत बिहार राजस्व सेवा के अधीन अंचल अधिकारी तथा राजस्व अधिकारी एवं समकक्ष पद पर कार्यरत तथा पदस्थापन हेतु प्रतीक्षारत पदाधिकारियों का ट्रांसफर किया है।
राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा जारी नोटिफिकेशन के अनुसार कुल 149 अधिकारियों का तबादला हुआ है। राजधानी पटना में पदस्थापित हुए अधिकारीयों के कुछ प्रमुख तबादलों पर आईये डालते हैं एक नज़र –
- बक्सर जिला के इटाढ़ी में पदस्थापित नालंदा जिला के रजनीकांत को पटना सदर के अंचल कार्यालय,
- सीतामढ़ी निवासी सीवान के हुसैन गंज में पदस्थापित सुनील कुमार को फुलवारी शरीफ,
- गया जिला के खिजरसराय में पदस्थापित जहानाबाद निवासी श्वेता कुमारी को पालीगंज,
- मुंगेर जिला के धरहरा में पदस्थापित बांका जिला की पूजा कुमारी को पटना जिला के मनेर,
- मधेपुरा जिला के घैलाध में पदस्थापित सहरसा निवासी चंदन कुमार को दानापुर,
- अरवल निवासी शेखपुरा अरियरी के अंचल अधिकारी प्रभात रंजन को मसौढ़ी पटना,
- जमुई जिला के चकाई में राजस्व अधिकारी के पद पर पदस्थापित मुंगेर निवासी सविता कुमारी को पटना जिला के घोसवरी,
- समस्तीपुर जिला के सिंघिया में राजस्व अधिकारी के पद पर पदस्थापित पश्चिमी चंपारण के रंजन कुमार बैठा को पटना जिला के पंडारक,
- भागलपुर जिला के गोपालपुर में पदस्थापित बांका निवासी गीता कुमारी को पटना जिला के दनियावां के अंचल कार्यालय में पदस्थापित किया गया है।