NDA मे सीट बंटवारे का मुद्दा गहराता जा रहा है। केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय आज बिहार सरकार के मंत्री संतोष कुमार सुमन से मिलने उनके आवास पहुंचे। इधर चिराग पासवान भी NDA नाराज चल रहे हैं। पूरे मामले में बताया जा रहा है जीतन राम मांझी से सीट बंटवारे को लेकर NDA के नेताओं की नाराजगी दूर करने के लिए हीं भाजपा आला कमान ने नित्यानंद राय को उनके पास भेजा है।
दोनों नेताओं की मुलाक़ात के बाद मीडिया से मुखातिब हुए संतोष सुमन ने बताया कि हम सभी NDA के साथी नेता हैं। इसलिए ऐसी मुलाकातें होती रहती हैं। बाकी NDA में कहीं से कोई समस्या नहीं है और हम सब गठबंधन के साथ मजबूती से खड़े हैं। गया सीट पर उम्मीदवारी की पेंच पर भी सुमन ने कहा कि कहीं कोई पेंच नहीं है। जो उपयुक्त उम्मीदवार होगा, उसे चुनाव के लिए खड़ा किया जायेगा। इधर बिहार दौरे पर आ रहे केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली में शामिल न होने के सवाल पर संतोष सुमन ने कहा कि रैली में न जाना, ये कही से कोई नाराज़गी की बात नहीं। उन्होंने कहा कि रैली के बाद हमलोग गृह मंत्री से व्यक्तिगत तौर पर भेंट करेंगे।
इस अवसर पर उनके साथ रहे बीजेपी के वरिष्ठ नेता नित्यानद राय ने भी संतोष सुमन की बात को दोहराते हुए कहा कि NDA में सीट बंटवारे को लेकर किसी तरह का कोई झगड़ा नहीं है। हम सब मिलकर उम्मीदवारी तय करते हैं और इसलिए इस सीट के लिए मिलकर हीं कोई निर्णय लेंगे।