भाजपा ने बिहार से तीन एमएलसी पदों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इसमें मंगल पांडेय, अनामिका सिंह, डॉ. लाल मोहन गुप्ता को उम्मीदवार बनाया गया है। पार्टी जहाँ मंगल पांडेय को रिपीट किया है, वहीँ दो नए चेहरों के रूप में लाल मोहन गुप्ता और अनामिका सिंह को एमएलसी उम्मीदवार बनाया है। वहीं वरीय नेता संजय पासवान और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन का टिकट कट गया है। मीडिया हवाले से सूत्रों के अनुसार ये चर्चा है कि पार्टी शाहनवाज हुसैन को लोकसभा चुनाव का टिकट दे सकती है।
वहीँ अगर NDA के MLC उम्मीदवारों की बात करें तो भाजपा के अलावे जदयू ने भी दो उम्मीदवारों की नाम की घोषणा की है, जिसमे सीएम नीतीश कुमार और खालिद अनवर को फिर से विधान परिषद् भेजे जाने का निर्णय लिया गया है। साथ हीं हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन भी MLC के नामित हुए हैं।
इधर महागठबंधन से 5 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी है। आरजेडी से चार उम्मीदवारों राबड़ी देवी, अब्दुल बरी सिद्दीकी, उर्मिला ठाकुर और फैसल अली को बिहार विधानपरिषद के लिए चुना गया है। साथ हीं भाकपा माले के नेता शशि यादव भी MLC के रूप में विधानपरिषद जायेंगे।
NDA से MLC के लिए 6 उम्मीदवारों के नाम
- नीतिश कुमार
- खालिद अनवर
- संतोष सुमन
- मंगल पांडे
- लाल मोहन गुप्ता
- अनामिका सिंह
महागठबंधन से MLC के लिए 5 उम्मीदवारों के नाम
- राबड़ी देवी
- अब्दुल बारी सिद्दीकी
- उर्मिला ठाकुर
- शशि यादव
- फैसल अली