लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आज दिल्ली रवाना होने से पहले मीडिया बातचीत में कहा कि बिहार की हालत बहुत खराब है। उन्होंने कहा है कि जो परिस्थितियां बिहार में है, बाकी राज्यों के वनिस्पत बहुत ही खराब बनी हुई है। बस उन्ही परिस्थितियों का जिक्र हमने हमेशा किया है। बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट के माध्यम से हमेशा हमारा यही प्रयास रहा है कि हम बिहार को विकसित राज्यों की श्रेणी में लेकर जाएं। और उसकी चर्चा और चिंता हमने ‘बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट’ के माध्यम से हमेशा की है। इसी लक्ष्य के साथ हम लोग आगे बढ़ रहे हैं।
“चिराग पासवान वहीं बैठेंगे, जहां भाजपा बिठाएगी नहीं तो झोला उठाएंगे”
वहीं जब चिराग से सवाल किया गया कि क्या वे एनडीए गठबंधन से नाराज चल रहे हैं और क्या उन्हें महागठबंधन से ऑफर मिल रहा है ! इस सवाल पर चिराग ने पत्रकारों की हीं चुटकी लेते हुए कहा कि इस बात की खबर मुझे समय समय पर आप सबों से ही मिलती है कि मैं किस दिन नाराज हूं और किस दिन खुश हूं। इसके बाद उन्होंने अपनी बात को जारी रखते हुए गंभीरता से कहा कि ऐसी चिंताओं से और भी बड़ी है मेरी चिंता! वो चिंता है बिहार को लेकर। वो चिंता है बिहारियों को लेकर।
बिहार में हो रही सीट शेयरिंग को लेकर आंतरिक घमासान पर उन्होंने कहा कि मुझे लगता है गठबंधन को लेकर, सीट शेयरिंग को लेकर,सीटों की संख्या को ले कर ,यह तमाम बातें बहुत जल्द वे लोगों से साझा करेंगे। क्योंकि हम लोग की बातचीत ओवरऑल हो चुकी है और बहुत जल्द ही ऐसी सारी बातें आपलोगों के साथ साझा करेंगे।