झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले में रविवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में तीन युवक की मौत हो गई। घटना के बाद से इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। जबकि घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतकों की पहचान मुदीडीह निवासी समीर मुदी (17), पिता आशु कोड़ा मुदी, वासुदेव मुदी (19), पिता स्व। सुनील मुदी पुरुलिया नरसिंहडीह निवासी, फागू मुदी (27), पिता छुटुलाल मुदी सुपुडीह निवासी के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, जिले के बोड़ाम के बॉटा-माधवपुर मुख्य सड़क पर तेज रफ्तार बाइक मुदीडीह में पुल की रेलिंग से टकराई। टक्कर इतनी तेज थी कि तीनों युवक बाइक से फेंका गया और नीचे गिर गए। इस दौरान दो की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक घायल को स्थानीय लोगों की मदद से देर रात अस्पताल ले जाया गया। जहां उसने दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा कि तीनों युवक शुक्रवार रात 10.15 बजे मुचीडीह डूंगरी स्थित शिव मंदिर में शिवरात्रि पर जल चढ़ाकर और मेला देखकर लौट रहे थे। तभी मुदीडीह में यह हादसा हुआ। बता दें कि तीनों युवक आपस में दोस्त थे। समीर दो भाइयों में छोटा था। पिता और बड़े भाई दूसरे राज्य में मजदूरी करते हैं। जबकि वासुदेव के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। वह मुदीडीह में बहनोई के घर पर रहता था। फागू के भी बहनोई का घर मुदीडीह में है।