बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ( BSEB ) की 10वीं और 12वीं की कॉपियों की जांच चल रही है. इसी दौरान आरा शहर के मॉडल इंस्टीट्यूट से एक छात्रा की कॉपी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. दरअसल, इस कॉपी में छात्रा ने लिखा है कि वह गरीब परिवार से ताल्लुक रखती है और उसके पिता किसान हैं. ऐसे में पढ़ाई का खर्च उठा पाना उनके लिए मुश्किल है.
‘अमित शाह ने किया गलत शब्दों का प्रयोग’: भाई वीरेंद्र
परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए मजबूर छात्रा ने शिक्षक से भावुक अपील की है. छात्रा ने लिखा है कि उसके पिता ने कहा है कि अगर उसे 318 से कम अंक आए तो उनकी शादी कर दी जाएगी. छात्रा ने शिक्षक से विनती करते हुए लिखा है कि वह अभी शादी नहीं करना चाहती हैं, इसलिए उसे पास कर दिया जाए.
कॉपी में क्या लिखा
मैं गरीब घर की लड़की हूं। मेरा पापा किसान हैं और मेरी पढ़ाई का बोझ नहीं उठा सकते हैं। पापा ने कहा है कि 318 से कम नंबर आया तो मैं तुम्हारी शादी करा दूंगा। सर प्लीज, मैं शादी नहीं करना चाहती हूं, इसलिए पास कर दीजिए
छात्रा की यह कॉपी सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोगों की भावनाएं जुड़ गई हैं. लोग छात्रा की शिक्षा के प्रति जुनून और कम उम्र में शादी से बचने की इच्छा की सराहना कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग शिक्षा प्रणाली पर भी सवाल उठा रहे हैं. फिलहाल, यह स्पष्ट नहीं है कि छात्रा पास हुई है या नहीं. BSEB इस महीने के अंत तक 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी करने वाला है.