इस सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी आज सोने-चांदी (Gold and Silver) की कीमतों में गिरावट आई है। घरेलू वायदा भाव भी गिरावट पर कारोबार कर रहा। एमसीएक्स एक्सचेंज (MCX Exchange) पर 5 अप्रैल 2024 की डिलीवरी वाला सोना (Gold) 0.11 फीसदी यानी 75 रुपए की गिरावट पर 65948 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा। इससे पहले दिल्ली के सर्राफा बाजार (Delhi bullion market) में 24 कैरेट सोने का भाव (Gold Rate) 65650 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था। सोमवार को वैश्विक बाजार में सोने में मिला-जुला कारोबार दिखा। यूएस फेड द्वारा जून में रेट कट की उम्मीदों के चलते सर्राफा बााजार में सोना उच्च स्तर पर है।
चांदी की कीमतों में भी गिरावट
चांदी की कीमतों (Silver Price Today) में भी आज गिरावट दिखी है। चांदी की घरेलू वायदा कीमतें शुरुआती कारोबार में लाल निशान पर थे। एमसीएक्स एक्सचेंज (MCX Exchange) पर 3 मई 2024 की डिलीवरी वाली चांदी (Silver) आज सुबह 0.18 फीसदी यानी 131 रुपए की गिरावट के साथ 74131 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार करती दिखी।
सोने का वैश्विक भाव क्या?
सोने के वैश्विक भाव (Global Gold Price) आज सुबह कॉमेक्स पर 0.02 फीसदी यानी 0.40 डॉलर की गिरावट के साथ 2185.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। सोना हाजिर 0.02 फीसदी यानी 0.45 डॉलर की बढ़त लेकर 2179.40 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार करता दिखा।
चांदी का वैश्विक भाव क्या?
सुबह कॉमेक्स पर चांदी का भाव (Global Silver Price) 0.30 फीसदी यानी 0.07 डॉलर की गिरावट के साथ 24.48 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था। चांदी हाजिर 0.07 फीसदी यानी 0.02 डॉलर की गिरावट के साथ 24.29 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करती दिखी।