लालू यादव के करीबी और राष्ट्रीय जनता दल के एमएलसी विनोद कुमार के आवास से शराब मिली है। इसी के साथ दो कछुए भी बरामद हुए हैं। आयकर विभाग के पश्चिम बंगाल की आसनसोल इकाई के उप निदेशक (अनुसंधान) सतपाल ने सरकारी आदेश की अवहेलना साक्ष्य प्रभावित करने शराब बरामदगी और प्रतिबंधित प्रजाति के कछुए रखने समेत अन्य आरोपों के तहत प्राथमिकी कराई है।
कही उलटा न पड़ जाए चिराग का पासा, राजद उठा सकती मौके का फायदा
बता दें कि आयकर विभाग की तलाशी के दौरान राजद एमएलसी विनोद कुमार कदमकुआं थानांतर्गत अनुग्रह नारायण पथ स्थित हाउस नंबर 150/21 से विदेशी ब्रांड के वाइन और व्हिस्की की दो बोतलें बरामद हुईं। इसके अलावा, काले धब्बेदार तालाब प्रजाति के दो कछुए भी मिले।
थानेदार ने बताया कि नौ मार्च को प्राप्त लिखित शिकायत के आधार पर प्राथमिकी की गई। शराब की बोतलें आयकर विभाग की टीम ने पटना सदर के उत्पाद निरीक्षक मनोज कुमार राय को सौंप दी थीं।
बता दें कि इससे पहले बालू माफिया और लालू यादव के करीबी सुभाष यादव की गिरफ्तारी के बाद उसे 22 मार्च तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। शनिवार 9 मार्च को ईडी ने सुभाष यादव के 6 ठिकानों पर छापेमारी की थी। ये छापेमारी करीब 14 घंटे तक चली। इस दौरान ईडी को उनके दानापुर स्थित आवास से 2 करोड़ रुपए कैश के अलावा कई संपत्ति से जुड़े दस्तावेज भी मिले, जिन्हें ईडी ने जब्त कर लिया है। सुभाष यादव पर पटना में बालू के अवैध खनन को लेकर मामला दर्ज है। सुभाष यादव को पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
ईडी ने एक बयान जारी करते हुए बताया सुभाष यादव को अवैध खनन मामले में PMLA के तहत गिरफ्तार किया गया है। ईडी ने बताया कि आरजेडी नेता के पटना स्थित 6 ठिकानों पर छापेमारी की गई। इस दौरान करीब 2 करोड़ 30 लाख रुपए कैश बरामद किए साथ ही अवैध खनन से जुड़े कई अहम दस्तावेज भी जब्त किए गए। ईडी ने सुभाष यादव के अलावा उनके करीबियों के ठिकानों पर भी रेड की थी।