झारखंड से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां राज्य में एक बार फिर से ट्रांसफर पोस्टिंग का दौर जारी है. झारखंड सरकार ने इस बार राजस्व, निबंधन एंव भूमि सुधार विभाग में अधिकारियों और पदाधिकारियों का तबादला किया है. लोकसभा चुनाव से पहले इस आदेश से प्रशासनिक महकमे में सनसनी मच गई है. चंपई सरकार एक के बाद एक विभागों के अधिकारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग कर रही है.
हेमंत सरकार की गलती चंपाई सरकार में आई सामने!
मिली जानकारी के अनुसार, विभाग की तरफ से इसे लेकर एक अधिसूचना जारी की गई है. जिसमें तबादला किए गए अधिकारियों और पदाधिकारियों के नामों की सूची है. इसमें मुख्य रूप से गुमला के विशनपुर के अंचल अधिकारी दिनेश कुमार गुप्ता को गढ़वा के चिनिया का अंचल अधिकारी बना दिया गया है. साथ ही गढ़वा के चिनिया के अंचल अधिकारी शेखर वर्मा को गुमला के विशनपुर का अंचल अधिकारी बना दिया गया है.
इसके अलावा रांची की सहायक बंदोवस्त पदाधिकारी किरण बोदरा का स्थानांतरित करते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक सहायक हजारीबाग के बंदोवस्त पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित किया गया है. हजारीबाग के सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी प्रीति केरकेट्टा का स्थानांतरित करते हुए उन्हें धनबाद के सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी पद पर पदस्थापित किया गया है.
यहां देंखे पूरी लिस्ट-