केंद्र सरकार (Central government) द्वारा देश भर में नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लागू किए जाने के बाद बिहार में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। राजधानी पटना (Patna) समेत पूरे बिहार (Bihar) में पुलिस को अलर्ट किया गया है। खासकर सीमांचल और सीमा वाले इलाकों में पुलिस की चौकसी बढ़ाई गई है। असामाजिक तत्व माहौल बिगाड़ न पाएं, इसके लिए थानों को अपने इलाके में पैनी नजर बनाए रखने को कहा गया है। यह अलर्ट बिहार पुलिस मुख्यालय ने जारी किया है।
लोकसभा चुनाव से पहले यूपी में प्रशासनिक फेरबदल, कई अधिकारियों का हुआ तबादला
साल 2019 में हुआ था हंगामा
CAA और NRC को लेकर साल 2019 में दिल्ली समेत पूरे देश में हंगामा और प्रदर्शनों का दौर चला था। तब पटना समेत पूरे बिहार में भी जबरदस्त हंगामा हुआ था। पटना में डाक बंगला चौराहे को घेरा गया था। मोतिहारी, समस्तीपुर, सीतामढ़ी, भागलपुर, दरभंगा, कटिहार, किशनगंज समेत सीमांचल के पूरे इलाके में विरोध-प्रदर्शन हुआ था। बिहार पुलिस मुख्यालय ने पूर्व के हंगामा और प्रदर्शन को ध्यान में रखकर CAA को देश भर में लागू किए जाने के बाद आज राज्य में अलर्ट जारी किया है। सभी जिलों के SSP/SP को चौकसी बरतने के लिए निर्देश दिया गया है। मुस्लिम बहुल इलाकों में पुलिस को पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया गया है।
सोशल मीडिया पर नजर
पटना पुलिस की टीम सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्मों पर भी नजर रख रही है। ताकि, किसीभड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट या मैसेज को लोगों के बीच वायरल होने से रोका जा सके। बता दें CAA के लागू होने के बाद बिहार के अलावा दिल्ली और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
चिराग ने फैसले का किया स्वागत
जमुई सांसद एवं लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने CAA के नोटिफिकेशन का स्वागत किया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया-पिछले कई दशकों से देश की राजनीतिक पार्टियों ने CAA के नाम पर लोगों को गुमराह किया गया। हम सभी जानते हैं कि CAA नागरिकता देने वाला कानून है। इसके माध्यम से दशकों से पीड़ित शरणार्थियों को सम्मानजनक जीवन मिलेगा। नागरिकता अधिकार से उनके सांस्कृतिक, भाषिक, सामाजिक पहचान की रक्षा होगी। मैं और मेरी पार्टी केंद्र सरकार की ओर से देशहित में लिए गए इस ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत एवं अभिनंदन करते है।
तेजस्वी ने केंद्र सरकार को घेरा
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने देश में CAA लागू करने के बाद कहा कि मोदी सरकार ज्वलंत मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए चुनाव पूर्व हर दिन नए प्रपंच रचती है। हेडलाइन मैनेजमेंट करती है। जनता मुद्दों पर मतदान कर अपने वोट की चोट से झूठ बोलने, भ्रम फैलाने और नफरत बांटने वालों को सजा देगी।