कानून मंत्रालय के नोटिफिकेशन के बाद सबसे विवादित कानून नागरिकता संशोधन कानून 2019 (CAA) देश में लागू हो गया है। चार साल से अधिक वक्त तक अटके रहने के बाद ठीक लोकसभा चुनाव से पहले अब केंद्र सरकार ने इसे अमल में लाने का निर्णय लिया। ऐसे में इसे लेकर राजनीति होना तो लाजमी है। बिहार में जदयू, भाजपा, हम और लोकजनशक्ति पार्टी ने जहाँ इस कानून का स्वागत किया है। वहीं, राजद और अन्य विपक्षी पार्टियों ने इसका विरोध किया है।
CAA लागू होने पर सीमा हैदर खुश, बोली-मोदी जी ने जो कहा, वो करके दिखाया, Video किया शेयर
बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा ने देशभर में नागरिकता संशोधन कानून लागू करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णय का स्वागत किया है। साथ ही उन्हें धन्यवाद दिया और आभार प्रकट किया है। वहीं एनडीए में शामिल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने इस कानून के लागू होने के बाद एक्स पर लिखा, ”भारत में लागू हुआ सीएए नागरिकता देने का कानून है। न कि किसी की नागरिकता छीनने का। सबको इस कानून का समर्थन करना चाहिए। मैं उन तमाम गैर भारतीयों को बधाई देता हूं, जो हमारे देश के विकास में हमारे साथ थे पर कई वर्षों से भारतीय नागरिकता मिलने का इंतजार कर रहे थे।”
CAA लागू होने के बाद बिहार में हाई अलर्ट, पटना समेत इन इलाकों में बढ़ाई गई सुरक्षा
इससे पहले चिराग पासवान ने सीएए के लागू होने पर कहा, ”मैं और मेरी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) केंद्र सरकार की ओर से देशहित में लिए गए इस ऐतिहासिक निर्णय का स्वागत और अभिनंदन।”
इधर राजद नेता तेजस्वी यादव ने सीएए के लागू होते ही सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा। तेजस्वी यादव ने लिखा, धर्म की राजनीति के बाहर देश की बहुसंख्यक आबादी है जो नौकरी, अच्छी शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था, विकास और रोजगार मांगती है। यही देश की बहुसंख्यक आबादी महंगाई, गरीबी और बेरोजगारी से त्रस्त है।
वहीं केरल के सीएम पिनाराई विजयन ने स्पष्ट तौर पर कहा कि वो इस कानून को अपने प्रदेश में लागू नहीं होने देंगे। वहीं, उत्तर प्रदेश में सपा प्रमुख अखिलेश यादव से लेकर कांग्रेस के दिग्विजय सिंह ने इसका विरोध किया। एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने भी सीएए का विरोध किया है।