प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज वर्चुअल तरीके से पटना से लखनऊ और पटना से न्यू जलपाई गुड़ी के बीच चलाई जाने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह ट्रेन पटना से रवाना होकर अयोध्या धाम होते हुए लखनऊ तक जाएगी। वहीं शाम को पटना से न्यू जलपाई गुड़ी के लिए दूसरी वंदे भारत ट्रेन को रवाना किया जाएगा।
नहीं थम रहा शिक्षा विभाग और राजभवन के बीच का विवाद, अब राज्यपाल ने मांगा के के पाठक से जवाब
वंदे भारत ट्रेन से पटना से अयोध्या धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी सुविधा होगी। वहीं पटना से न्यू जलपाई गुड़ी जाने वाली ट्रेन गर्मियों की छुट्टी में पहाड़ी स्टेशनों पर घूमने वाले पर्यटकों के लिए काफी आरामदायक साबित हो सकती है। पटना से चलने वाली इन दोनों वंदे भारत ट्रेनों से राज्य के यात्रियों को बड़ी राहत मिलने वाली है। यहां से काफी संख्या में लोग अयोध्या धाम जाने की तैयारी में हैं। उन्हें वंदे भारत से काफी सुविधा होगी।
क्या है टाइमिंग
मंगलवार की सुबह नौ बजे पटना जंक्शन से रवाना होने वाली के वंदे भारत ट्रेन शाम 6.15 बजे ट्रेन गोमतीनगर पहुंचेगी। इस ट्रेन को पटना से खुलने के बाद आरा, बक्सर, डीडीयू, वाराणसी, अयाेध्या धाम होते हुए गोमतीनगर लखनऊ में रूकेगी। पटना लखनऊ वंदे भारत का नियमित रूप से परिचालन 18 मार्च से किया जाएगा। उसके लिए टाइम टेबुल रेलवे की ओर से जारी कर दिया गया है। मंगलवार को उद्घाटन के बाद 18 मार्च से सुबह छह बजकर पांच मिनट पर वंदे भारत ट्रेन नियमित रूप से लखनऊ के लिए चलने लगेगी।
अब राम मंदिर के दर्शन करने में होगी सहूलियत, झारखंड वासियों को रेलवे ने दिया तोहफा
वहीं पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन 14 मार्च से किया जाएगा। यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी और पटना से मंगलवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन परिचालित की जाएगी। 14 मार्च से गाड़ी संख्या-22233 न्यू जलपाईगुड़ी-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी से 05.15 बजे खुलकर 06.15 बजे किशनगंज, 07.45 बजे कटिहार रुकते हुए 12.10 बजे पटना जं. पहुंचेगी। वापसी में 14 मार्च से गाड़ी सं. 22234 पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस पटना जं. से 13.00 बजे खुलकर 17.35 बजे कटिहार, 18.44 बजे किशनगंज रूकते हुए 20.00 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।