मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धमकी देने वाले छात्र विशेष चतुर्वेदी (पिता- समीर चतुर्वेदी) को पटना पुलिस ने बाढ़ एनटीपीसी से गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि छात्र ने इस बात पर माफ़ी मांगते हुए कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा हाल में विधानसभा में से’क्स पर दिए गए बयान से वह नाराज़ चल रहा था।
दरअसल छात्र ने बताया कि जब से बिहार के सीएम ने से’क्स से सम्बंधित उक्त बयान दिया है, तब से उसके सहपाठी और सहकर्मी उसकी खिंचाई करने लगे हैं। वे बात बात पर उसे बिहार के सीएम का हवाला देकर चिढाया करते थे। इसी बात से आवेश में आकर छात्र ने मुख्यमंत्री को जान से मारने की धमकी दे डाली। छात्र फिलहाल मुंबई में डिप्लोमा कोर्स करने के साथ साथ जीएसएमटी (ग्लोबल फाइनेंसियल मार्किट प्रोफेशनल) में काम भी करता है।
विशेस रईस परसावन गाँव के रहने वाले विशेष चतुर्वेदी ने सार्वजनिक रूप से बिहार के सीएम से माफ़ी मांगते ही कहा, “मैं छात्र हूं,पढाई करता हूं। आवेश में आकर मुख्यमंत्री को बोल दिया था ,जिसे वापस ले रहा हूं। मुख्यमंत्री से माफ़ी भी माँगता हूं।”