जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव सामने आ रहा है देश में राजनीतिक तपिश बढ़ती जा रही है। बिहार में भी सीटें बंटवारें को लेकर एनडीए में टूट की खबरें सामने आ रही है। कहा जा रहा है कि एनडीए से चिराग पासवान अलग हो सकते हैं। जिसको लेकर सम्राट चौधरी का बयान सामने आया है। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी का बयान सामने आया है। सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए में सब ठीक है। उन्होंने कहा कि सभी दल एक दूसरे के साथ मजबूती से खड़े है जल्द ही सीटों का बंटवारा हो जाएगा।
लोकसभा चुनाव को लेकर बसपा ने जारी की पहली सूची, मुस्लिम वोटरों को साधने का है प्रयास
बिहार में लोकसभा सीटों के बंटवारा को लेकर बीजेपी में रस्सा-कस्सी चल रही है। सीट के बंटवारें को लेकर दिल्ली में लगातार मीटिंग का दौर चल रहा है। वहां सम्राट चौधरी भी मौजूद है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बीजेपी ने बिहार के सभी पार्टी उम्मीदवारों के नाम फाइनल कर लिए है लेकिन इसका ऐलान नहीं किया गया है। गठबंधन के साथियों के साथ सीट शेयरिंग फाइनल किए जाने के बाद इसका ऐलान कर दिया जाएगा। कहा जा रहा है कि बीजेपी 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।