मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने सूबे के सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों से कहा है कि वे आसन्न लोकसभा निर्वाचन 2024 के मद्देनजर पारदर्शी एवं मितव्ययी वाहन प्रबंधन हेतु वाहन प्रबंधन प्रणाली (Vehicle Managment System) के सार्थक एवं प्रभावी उपयोग के लिए सभी तैयारियाँ समय पूर्व पूरी कर लें। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC) द्वारा विकसित वीएमएस (VMS) सॉफ्टवेयर के उपयोग से चुनाव हेतु प्रयुक्त किये जाने वाले वाहनों के लिए अधिग्रहण से लेकर प्रचालन, अग्रिम भुगतान, ईंधन की उपलब्धता से लेकर वाहन मालिक सहित पेट्रोल पंप मालिकों के लिए पारदर्शी तरीके से ऑनलाईन भुगतान संभव हो सकेगा।इस बाबत आज सभी जिलों के वाहन कोषांग के प्रभारी पदाधिकारियों एवं संबंधित कर्मियों का ऑनलाईन प्रशिक्षण सत्र सम्पन्न हुआ।
छपरा में गूंजा महाराणा प्रताप का पराक्रम, सारण विकास मंच ने मनाया राष्ट्रगौरव का पर्व
छपरा: ऐतिहासिक चेतना, राष्ट्रगौरव और वीरता की मिसाल महाराणा प्रताप की जयंती को लेकर सारण विकास मंच द्वारा छपरा में...