मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन की अध्यक्षता में मंगलवार को झारखंड कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें 30 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी है। बता दें कि 8 मार्च को ही मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया था कि झारखंड कैबिनेट की बैठक 12 मार्च को होगी। यह बैठक अपराह्न 4 बजे से झारखंड मंत्रालय (प्रोजेक्ट भवन) स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में होगी।
बता दें कि UVNL और पीजीसीआईएल के बीच के विवाद को निपटाने को लेकर प्रस्ताव पर मंजूरी हुई है। मुख्यमंत्री तीर्थ योजना में 11 नए तीर्थ स्थल राज्य में और 20 तीर्थ स्थल राज्य से बाहर के जोड़े गए, न्यू झारखंड भवन के लिए 105 करोड़ की पुनरीक्षित प्रशासकीय स्वीकृति, सरकारी स्कूलों के 9 से 12 छात्रों को मिलने वाली पाठ्य पुस्तकों के राशि में वृद्धि, मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत चतरा रांची पथ के लिए राशि की मंजूरी दी गई है।
वहीं राज्य कर्मियों के लिए परिवहन भत्ता में संशोधन, 8 नए राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज का संचालन प्रेझा फाउंडेशन करेगा, मुसाबनी से ओडिशा बॉर्डर के सड़क के लिए 35 करोड़ की मंजूरी, डीएवी पुंदाग से डीएवी हेहल तक फोर लेन सड़क के लिए राशि की मंजूरी, दुमका में रानेश्वर पथ के लिए 65 करोड़ की मंजूरी, राज्य के सरकारी सेवकों का आवास किराया के प्रस्ताव को मंजूरी, झारखंड पैरामेडिकल संवर्ग के नियमावली को मंजूरी, बजट सत्र के सत्रावसान को मंजूरी, वन क्षेत्र पदाधिकारी को मिलेगा सेवा विस्तार, सहायक वन रक्षकों को भी मिलेगा सेवा अवधि विस्तार की मंजूरी दी गई।