देश में लागू हो चुके नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को विपक्ष विभाजनकारी कानून बता रहा है। इंडिया गठबंधन (india alliance) ने कहा कि वे सत्ता में आए तो सीएए को रद्द कर देंगे। इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने कहा कि सीएए (CAA) को पलटना असंभव है। यह संवैधानिक कानून है। उन्होंने कहा कि सीएए (CAA) को कभी वापस नहीं लिया जाएगा। हम इस पर समझौता नहीं करेंगे।
विपक्ष के पास काम नहीं
अमित शाह ने कहा है कि देश में भारतीय नागरिकता सुनिश्चित करना हमारा संप्रभु अधिकार है। हम इससे कभी समझौता नहीं करेंगे। विपक्ष इस मुद्दे पर राजनीति कर रहा है, क्योंकि उसे वोट बैंक मजबूत करना है। विपक्ष के पास काम नहीं है। उन्होंने अब तक जो कहा है, उसे पूरा नहीं किया है। हमारी सरकार जो कहती है, उसे पूरा कर दिखाती है।
कभी सत्ता में नहीं आएगा इंडिया गठबंधन
जब उनसे पूछा गया कि विपक्षी नेता कह रहे कि 2024 में इंडिया गठबंधन की सरकार बनती है तो वे सीएए को वापस लेंगे। इस पर शाह ने कहा कि वे इस बात को जानते हैं कि इंडिया गठबंधन सत्ता में नहीं आएगा। सीएए को पीएम मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार लाई है। गृह मंत्री नेसाफ किया कि सीएए का एनआरसी से लेना-देना नहीं है।