लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव की तारीखों का आज ऐलान हो जायेगा। मतदान के समय किसी भी तरह की कोई दिक्कत न हो इसके लिए बिहार पुलिस प्रशासन अभी से मुस्तैद हो गया है। किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर त्वरित कार्रवाई के लिए टीम गठित कर दी गई है। इसके साथ ही असामाजिक तत्वों और अंतरराष्ट्रीय सीमा पर चौकसी को भी बढ़ा दी गई है।
मुख्य सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि इसके लिए राज्य के सभी 77 हजार से अधिक बूथों का कम्युनिकेशन प्लान तैयार किया गया है। इसके तहत हर बूथ के अंदर रहने वाले 8-10 मतदाताओं का मोबाइल नंबर लेकर कंट्रोल रूम को दिया गया है। लोकसभा चुनाव को लेकर जिला स्तर पर, अनुमंडल स्तर पर, थाना और प्रखंड स्तर पर कंट्रोल रूम तैयार किया गया है। किसी भी क्षेत्र से शिकायत मिलने पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी।
नक्सल प्रभावित इलाकों में भी होगी तैनाती
इसके साथ ही असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण के लिए राज्य में सैप की 75 कंपनियां आ चुकी हैं। ब्रजेश मेहरोत्रा ने बताया कि राज्यभर में 75-80 प्रतिशत लाइसेंसी हथियारों की जांच का काम पूरा हो गया है। राज्य में 12-14 नक्सल प्रभावित जिले हैं, वहां पर भी अलग से कंपनियां भेजी जा रही हैं। झारखंड के बॉर्डर से साथ लगातार समन्वय बनाया जा रहा है।
शराब तस्करों पर भी होगी नज़र
बिहार में शराबबंदी है, लेकिन चुनाव को लेकर प्रदेश में अवैध शराब के प्रवेश पर रोक लगाने की भी व्यवस्था की जा रही है। इसी कड़ी में पिछले 15 दिनों के दौरान राज्यभर में कुल एक लाख लीटर शराब की जब्ती की जा चुकी है। अंतरराष्ट्रीय, अंतर्राज्यीय और अंतर जिला के पदाधिकारियों के साथ लगातार समन्वय बनाया गया है।
एयर एंबुलेंस की तैनाती
इसके अलावा लोकसभा चुनाव में किसी भी दुर्घटना में बचाव के लिए एयर एंबुलेंस की तैनाती की जायेगी। लोकसभा चुनाव के सभी चरणों में एयर एंबुलेंसों की तैनाती रहेगी। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारी की जा रही है। कोशिश रहेगी कि एयर एंबुलेंस को मतदान के दिन होनेवाले किसी प्रकार की घटना या दुर्घटना में घायलों को अविलंब अस्पताल पहुंचा कर उसकी जान बचायी जाये।
केंद्र सरकार का कड़ा रुख, जम्मू-कश्मीर लिबरेशन फ्रंट पर 5 साल का प्रतिबंध, अमित शाह ने दी जानकारी