देश भर में लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान आज मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने कर दिया है। इसके साथ हीं इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर कई बदलाव किए गए हैं। चुनाव आयुक्त ने ये घोषणा करते हुए कहा कि क्रिमिनल रिकॉर्ड वाले प्रत्याशी को तीन बार मीडिया में विज्ञापन देकर अपनी जानकारी बतानी होगी। इसके लिए वे तीन बार अपने नाम का इश्तेहार अखबारों में छपवा सकते हैं। इसके साथ ही राजनीतिक पार्टियों को भी बताना होगा कि उन्हें यह नौबत क्यों आई? और राजनीतिक पार्टियों को ये भी अखबार के माध्यम से बताना होगा कि उनके कितने उम्मीदवार दागी हैं। मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि अपने प्रत्याशी की आपराधिक छवि के बारे में जानकारी चुनाव आयोग के एप के जरिए आसानी से ले सकते हैं।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided