लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही नवादा जिले में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गई है। जिला पदाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने बताया कि मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से कराए जाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। कई बड़े अपराधी जो जेल से छूट गये हैं उनपर नज़र रखी जाएगी. नवादा जेल ब्रेक कांड समेत अन्य कई आपराधिक मामलों के कुख्यात अपराधी अशोक महतो समेत 12 लोगों के खिलाफ सीसीए की कार्रवाई की गई है, जिन्हें चुनाव संपन्न होने तक संबंधित थाने में उपस्थिति दर्ज करानी होगी।
बता दें कि नवादा में पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होंगे। पहले फेज का नोटिफिकेशन 20 मार्च को जारी हो जाएगा। 28 मार्च तक लोग नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। 30 मार्च को स्कू्रटनी होगी और 2 अप्रैल को नाम वापस ले सकेंगे। नवादा संसदीय क्षेत्र में 17 लाख 69 हजार 796 वोटर्स हैं। इसमें 9 लाख 20 हजार 190 पुरूष और 8 लाख, 49 हजार 457 महिला वोटर्स हैं। जबकि 149 थर्ड जेंडर हैं। मतदाता सूची में महिलाओं का रेसियो 923 है।
चुनाव संपन्न कराने के लिए 253 सेक्टर पदाधिकारी बनाए गए हैं। 2039 अधिकारी और 9790 पुलिसककर्मी तैनात किए जाएंगे। कुल छह जगहों से मतदानकर्मियों को डिस्पैच किए जा सकेंग, जबकि नवादा के केएलएस कॉलेज में मतों की गिनती की जाएगी। कुल छह विधानसभा क्षेत्रों में 2043 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई स्तर से जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।