भारत में लोकसभा चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान हो गया है। ऐसे में नेताओं द्वारा लगातार प्रचार-प्रसार किया जा रहा था। अब इसको लेकर अचार संहिता भी लागू कर दिया गया है। वहीं अब लोकसभा चुनाव खत्म होने तक 5 लोग एक जगह पर खड़े नहीं हो पाएंगे। दरअसल, लोकसभा चुनाव खत्म होने तक रांची में धारा 144 लागू कर दिया गया है। वहीं कई कामों पर पाबंदी लगा दी गई है।
रांची के जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं डीसी राहुल कुमार सिन्हा से सभी कोषांग के वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि अगले 72 घंटे में क्या क्या करना है, इसकी तैयारी के प्रतिशत पालन समय पर करें। यह आदेश पूर्व से अनुमति प्राप्त सभा, जुलूस, शादी, बारात, शवयात्रा, हाट- बाजार, अस्पताल जा रहे मरीज व व्यक्ति, स्कूल, कॉलेज आने-जाने वाले छात्रओं, ड्यूटी पर तैनात और सरकारी कर्मचारी और पुलिस बल पर लागू नहीं होगा।
लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही रापी संसदीय क्षेत्र के शहरी इलाके में तत्काल प्रभाव से निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। इस सबंध में जारी आदेश में कहा गया है कि चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है। इस दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों और उम्मीदवारों की ओर से जनसभा, जुलूस का आयोजन किया जाएगा। इससे शांति भंग होने की आशंका बनी रहती है।
मतदाताओं को डराने-धमकाने, जातीय, सांप्रदायिक और धार्मिक विद्वेष फैलाने की भी आशंका रहती है। इसलिए निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने के लिए निषेधाज्ञा लागू की गई है। निषेधाज्ञा के दौरान सभा, जुलूस, धरना, प्रदर्शन बिना सक्षम पदाधिकारी की अनुमति से नहीं किया जाएगा। जुलूस में हथियार लेकर चलने पर रोक रहेगी। किसी भी अपराध करने और शांति भंग करने के उद्देश्य में पांच या उससे अधिक व्यक्ति किसी भी स्थान पर जमा नहीं होंगे।