बिहार में तीन दिन पहले ही नीतीश कैबिनेट की बैठक हुई थी। बैठक में 108 एजेंडों को पारित किया गया था। इसमें राज्य सरकार के कर्मियों का डीए भी बढ़ाया गया था। इसके अलावा राजगीर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने का प्रस्ताव भी पारित हुआ था। साथ ही भागलपुर एयरपोर्ट और पटना के मोइनुल हक स्टेडियम के जीर्णोद्धार को लेकर भी कैबिनेट ने प्रस्ताव पारित किए।
ये सभी 108 एजेंडों पर निर्णय सीएम समेत 9 मंत्रियों ने लिए थे। उस कैबिनेट मीटिंग के वक्त नीतीश कैबिनेट में 9 ही मंत्री थे। लेकिन उसी कैबिनेट मीटिंग के तुरंत बाद कैबिनेट का विस्तार हुआ। 21 नए मंत्रियों ने मंत्री पद की शपथ ली। इसमें भाजपा के 12 और जदयू के 09 मंत्रियों ने शपथ ली।
अब 18 मार्च को होने वाली कैबिनेट मीटिंग में सभी 30 मंत्री अलग अलग प्रस्तावों पर निर्णय लेंगे।