कल मुंबई में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का अंतिम दिन था। इस रैली में शामिल होने के लिए बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव भी पहुंचे थे। इस दौरान तेजस्वी यादव ने भी सभा को संबोधित किया और नरेन्द्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि देश की मौजूदा सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं को हाईजैक किया जा रहा है। चुनी हुई सरकारों को ईडी-सीबीआई से डराकर तोड़ा जा रहा है, खरीदा जा रहा है।
तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सब मिलकर इस देश के संविधान और भाईचारा को बचाने के लिए एकजुट हुए हैं। हमारी लड़ाई व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नहीं है बल्कि उनकी विचारधारा से है। उन्होंने कहा, “देश का सबसे बड़ा दुश्मन महंगाई और बेरोजगारी है।” किसानों की आय दुगनी करने और दो करोड़ रोजगार के वादे पर जब सवाल पूछते हैं तो बीजेपी के कुछ लोग एनर्जी ड्रिंक पीकर हम लोगों को गाली देते हैं।
तेजस्वी यादव ने आगे कहा, “महाराष्ट्र में विधायकों को खरीदा जा रहा था, डराया जा रहा था। आज महाराष्ट्र सरकार में जितने लोग बैठे हैं वो लीडर नहीं डीलर हैं। वो शरद पवार, राहुल गांधी और उद्धव ठाकरे के नाम पर वोट लेकर बीजेपी से डील कर लेते हैं। अच्छा हुआ डरे हुए लोग चले गए। हम फिर से कारवां बनाने का हौसला रखते हैं।”बीजेपी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि ये गोबर को हलवा बताकर परोस देते हैं। ये लोग इतना झूठ बोलते हैं।
तेजस्वी का पीएम पर वार, बोले- ये लोग हमारे चाचा को ही ले गए…
आरजेडी नेता ने कहा कि डरने वाले लोग नहीं हैं। हम आपकी लड़ाई लड़ने के लिए आए हैं। उन्होंने कहा, “लालू यादव कभी झुके नहीं हैं। उनके बाल सफेद हो गए इनसे लड़ते-लड़ते हैं।” तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सत्ता में आए चाहे या न आएं हमें जनता के साथ खड़े रहना होगा. ‘मोहब्बत की दुकान’ कभी बंद नहीं होनी चाहिए।