अगर आप भी सरकारी नौकरी करना चाहते हैं और स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में अपना करियर बनाने की इच्छा रखते हैं तो यह आपके लिए अच्छा मौका है। संघ लोक सेवा आयोग ने 1930 पदों पर ESIC नर्सिंग ऑफिसर भर्ती निकाली है। चयनित कर्मचारी को 63 हजार रुपए तक वेतन दिया जाएगा।
इस नोटीफिकेशन के मुताबिक कुल 1930 रिक्त पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन होंगे। आप संघ लोक सेवा आयोग की ऑफीशियल वेबसाइट https://esic.gov.in/ पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकतें हैं। आवेदन की प्रक्रिया शुरू है। इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तिथि तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के लिए इच्छुक उम्मीदवारों के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा कॉलेज से नर्सिंग में बीएससी ऑनर्स या इससे संबंधित की डिग्री होना आवश्यक है। इसके साथ ही राज्य नर्सिंग काउंसिल से नर्स या नर्स और मिडवाइफ के रूप में पंजीकृत भी होना चाहिए। आवेदन के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 बेड वाले अस्पताल में 1 वर्ष अथवा इससे अधिक कार्यकरने का अनुभव भी होना चाहिए।
आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष है. अन्य पिछड़ा वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 3 वर्ष का छूट का प्रावधान है। वही एससी एसटी उम्मीदवारों को 5 वर्ष और दिव्यांगों को 10 वर्ष की छूट मिलेगी। 1930 पदों में सामान्य वर्ग के लिए 892 पद, EWS 193, SC 235, ST 164 और OBC 446 पदों पर बहाली होगी।
उम्मीदवारों से आवेदन शुल्क ₹25 लिए जाएंगे, जबकि एससी एसटी, दिव्यांगों और महिलाओं के लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं है। आवेदन शुल्क का भुगतान स्टेट बैंक में कैश अथवा नेट बैंकिंग अथवा मास्टर कार्ड अथवा डेबिट कार्ड के माध्यम से ऑनलाइन करना होगा। लिखित परीक्षा 2 घंटे की अवधि के होगी. परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी होगा और प्रत्येक गलत उत्तर पर एक तिहाई अंक कटेगा।