बिहार (Bihar) में एनडीए (NDA) के बीच लोकसभा सीटों (Lok Sabha seats) का बंटवारा (Seat Sharing) हो चुका है। भाजपा (BJP) ने शिवहर सीट (Sheohar Seat) जदयू को दे दी है। यहां से अभी भाजपा नेता (BJP Leader) रमा देवी सांसद हैं। सीट में बदलाव के बाद रमा ने कहा कि पार्टी के निर्णय पर मुझे कुछ नहीं कहना है। उधर, एनडीए (NDA) के घटक दल के नेताओं ने कहा कि गठबंधन का जो प्रत्याशी होगा, उसके पक्ष में एकजुट रहेंगे। बता दें, शिवहर सीट पर साल 2009 से भाजपा (BJP) का कब्जा का है। उससे पहले साल 1999 और साल 2004 के चुनाव में राजद (RJD) ने जीत हासिल की थी। इस बार गठबंधन में यह सीट जदयू (JDU) के खाते में गई है।
3 चुनावों में भाजपा-राजद में हो रही सीधी लड़ाई
बीते 3 चुनावों से शिवहर सीट (Sheohar Seat) पर भाजपा (BJP) और राजद (RJD) में सीधी लड़ाई हो रही है। इसमें भाजपा (BJP) उम्मीदवार जीत रहे हैं। जदयू (JDU) के जिला प्रवक्ता विजय विकास का कहना है कि एनडीए (NDA) में दल नहीं, गठबंधन का प्रत्याशी होता है। एनडीए (NDA) से जो उम्मीदवार आएंगे, उन्हें नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) को फिर से प्रधानमंत्री (Prime Minister) बनाने के लिए गठबंधन के सभी दलों के कार्यकर्ता एकजुट होकर जिताएंगे।
गठबंधन में सीटों की अदला-बदली हो रहती है: लोजपा
लोजपा रामविलास (LJP Ramvilas) के जिलाध्यक्ष विजय कुमार पांडेय का कहना है कि गठबंधन में सीट की अदला-बदली होनी सामान्य बात है। भाजपा (BJP) के शिवहर (Sheohar) जिला मीडिया प्रभारी संजय तिवारी के मुताबिक शिवहर भाजपा की परंपरागत सीट रही है। यहां से पार्टी को टिकट मिलता तो अच्छा रहता। वैसे एनडीए से जो प्रत्याशी आएंगे, पार्टी उनकी मदद करेगी। गठबंधन के सभी दलों के कार्यकर्ता एकजुट होकर चुनाव में साथ काम करेंगे।
भाजपा ने लोजपा से ले ली नवादा सीट
दरअसल, भाजपा ने शिवहर सीट जदयू के लिए छोड़ी। जबकि भाजपा ने लोजपा से नवादा सीट ले ली। अभी नवादा से चंदन सिंह सांसद हैं। फिलहाल जदयू के 16 सांसद हैं। पार्टी पिछले चुनाव में 17 सीटों पर लड़ी थी। अपनी दो सीटिंग सीटें- काराकाट और गया को जदयू ने सहयोगी दलों को दे दी है। अभी काराकाट से महाबली सिंह और गया से विजय मांझी सांसद हैं। काराकाट सीट रालोमो और गया सीट हम पार्टी को मिली है।