जोगबनी. नेपाल सरकार ने एक बार फिर भारत से खरीदारी कर सामान ले जाने पर रोक लगा दी है। सोमवार सुबह से प्रभाव में आए इस सरकारी आदेश के बाद सीमा पर लोगों की भीड़ लग गयी। नेपाल से प्रतिदिन सैकड़ों लोग दैनिक उपयोग की वस्तुओं की खरीदारी के लिए भारत आते हैं। जोगबनी बाजार में भी नेपाली नागरिकों की भारी भीड़ उमड़ती है।
सोमवार को सरकार के इस आदेश से अंजान सैकड़ों नेपाली नागरिक जोगबनी बाजार पहुंचे। लेकिन सीमा पर नेपाल पुलिस और सशस्त्र बल ने उन्हें सामान लेकर नेपाल प्रवेश करने से रोक दिया। लोगों का कहना था कि सरकार को इस प्रकार की नाकाबंदी करने से पहले अपने नागरिकों के हितों को ध्यान में रखना चाहिए। पहले नेपाल में सभी सुविधाएं मुहैया करवाए, उसके बाद इस प्रकार की नाकाबंदी करें।
पुलिस द्वारा सामान लेकर नेपाल में प्रवेश करने की अनुमति न मिलने पर लोग काफी गुस्से में दिखे। नेपाल सरकार द्वारा उठाए गए इस कदम का असर सीधे तौर पर जोगबनी बाजार पर दिखा। सोमवार को बाजार में अन्य दिनों की अपेक्षा कम भीड़ दिखी।
जानकार बताते हैं कि अंतरराष्ट्रीय नियम के अनुसार नेपाल से भारत खरीदारी करने आने वाले ग्राहक कम से कम छह हजार रुपये की वस्तु लेकर जा सकते हैं। वहीं दैनिक उपयोग की वस्तु 25 हजार रुपये तक की लेकर जा सकते हैं। नेपाल सरकार द्वारा लाया गया यह नियम आधारहीन और समझ से परे है।
अंतरराष्ट्रीय विमान जो भारत से नेपाल जाती है, उसमें भी यात्रियों को बीस हजार रुपये तक के सामान ले जाने की छूट रहती है। अगर हवाई मार्ग से सामान ले जाने की अनुमति है तो फिर जमीन मार्ग से क्यों नहीं? यह देखना बाकी है कि नेपाल सरकार इस रोक को कब तक जारी रखती है और क्या यह रोक अंतरराष्ट्रीय ट्रीटी कानून का उल्लंघन है या नहीं।