होली का त्योहार आने में अब बस 4 दिन बचे हैं। ऐसे में बाहर रहकर पढ़ रहे बच्चे और बाहर रह कर काम कर रहे लोगों को अपने घर आने की जल्दी हो रही है। अब लोग अपने घर आने को लेकर ट्रेनों, बसों और प्लेन से सफर कर रहे हैं। वहीं ज्यादातर लोग अभी भी ट्रेनों से सफर करना चाहते हैं। ऐसे में लगातार ट्रेनों की सीट्स फुल होते जा रहे हैं। वहीं होली के अवसर पर रेलवे ने 20 जोड़ी अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेनें चलाने जा रहा है, जिससे यात्रियों को बर्थ मिलने में आसानी होगी।
होली त्योहार को लेकर घर आने के लिए रेलवे स्टेशनों पर स्टूडेंट्स से लेकर मजदूर और कर्मियों की भीड़ जमा हो गई है। सभी बस ये चाह रहे हैं कि वे कैसे भी अपने घर तक होली से पहले पहुंच जाएं। ऐसे में महीनों पहले ट्रेन का सीट बुक कराए लोगों के लिए तो आराम है, लेकिन जिन्होंने पहले से ट्रेन की टिकट नहीं ली है उनके लिए भारी परेशानी हो रही है। इस कंडिशन में एक बार ये जानकारी ले लें।
इस क्रम में हम आपको अहमदाबाद से पटना जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट की स्थिति के बारे में बताने जा रहे हैं ताकि आप उस हिसाब से अपने लिए सीट बुक करा सके या यात्रा के लिए कोई और विकल्प अपनाए। अहमदाबाद पटना स्पेशल (09447), अहमदाबाद बरौनी स्पेशल (19483), अजिमाबाद एक्सप्रेस (12947), अहमदाबाद आसनसोल स्पेशल (19435), गुवाहाटी एक्सप्रेस (15635), कामाख्या एक्सप्रेस (15667), साबरमती दानापुर स्पेशल (09403)..इन सभी ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट चल रही है। एसी से लेकर स्लीपर तक में वेटिंग चल रही है।