देश के कई राज्यों में मौसम ने अचानक करवट बदल ली है। यूपी-बिहार समेत कई प्रदेशों में बारिश हो रही है और कई स्थानों पर ओले पड़ने की भी खबर है। बिहार में भी कई जिलों में कल रात से ही बारिश गो रही है। बेमौसम बारिश से किसानों का हाल बेहाल हो गया है। बारिश के कारण सबसे ज्यादा क्षति रबी की फसलों को हुई है। जैसे-सरसों, मसूर, चना, आलू समेत अन्य रबी फसलों को इस बारिश से भारी नुकसान हुआ है।
दरअसल, मंगलवार शाम से ही आसमानों में काले बदल छाए हुए थे। इसी दौरान तेज हवा के बाद शुरू हुई बेमौसम बरसात से आम लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। बारिश के साथ-साथ ओले और कड़क के बिजली की चमक ने विशेषकर तेलहन और दलहन कि खेती करने वाले किसानों के सामने नई मुसीबत पैदा कर दी है।
बीती देर रात्रि प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश और ओला वृष्टि से किसानों के फसलों को भारी नुकसान हुआ है। किसानों का कहना है की तेज आंधी के साथ पानी पड़ने से खेतों में लगे गेहूं के फसल जमीन पर पसर गया है। जिसके कारण गेहूं का दाना पुष्ट नहीं हो पाएगा। गेहूं के अलावे खेतों में लगे मसूर, हरी सब्जियों के फसलों को भी क्षति हुई है।
मौसम विभाग पटना के मौसम वैज्ञानिक अशीष कुमार ने कहा की आज भी राज्य के कई जिलों मे तेज बारिश और हवा चलने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग की मानें तो पटना में 21 मार्च तक बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी। वहीं, अधिकतम तापमान 28 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है। 21 मार्च को पटना में धूलभरी आंधी भी चल सकती है।